आज वार्ड नंबर 3 कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई। - Smachar

Header Ads

Breaking News

आज वार्ड नंबर 3 कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई।

आज वार्ड नंबर 3 कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई।

 जिस में निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा की गई इसमे सर्वसमिति से निर्णय लिए गए 


शिमला : गायत्री गर्ग /

 1. भाजपा समर्थित पूर्व पार्षद सुनील धर वार्ड नंबर 3 के अभूतपूर्व विकास कार्यो को देख कर बौखला गये हैं। तथा अनाब शनाब बयान प्रिंट मिडिया व सोशल मिडिया द्वारा दे रहे।. 

 2.इन्होने जो शराब के ठेके के विषय में बोला है। वह पहले ही बंद करवा दिया गया है जो पूर्णरूप से कार्य रुक चुका है एवं उसमें वार्ड परिषद की कोई सहमति भी नहीं थी 

3. बैंक का कार्य जो अप्पर कैथू मे हो रहा है। वह वर्षों पुरानी लोगों की मांग थी तथा लोगों की सुविधा के लिए इस स्थान पर A.T.M एवं हिमाचल प्रदेश कॉपरेटिव बैंक की शाखा खोली जा रही है जिससे वार्ड के लोगों को घर के पास ही बैंकिंग सुविधा मिलेगी एवं उन्हें मालरोड जाने का समय भी बचेगा जहां तक सवाल सीढ़ियों का है वो यथा स्थान पर ही बनाई जाएगी । जहां तक पूर्व पार्षद असुविधा की बात कर रहे है इस स्थान पर तीन स्थान से रास्ता उपलब्ध है

4.आज के समय में Ambulance रोड हर घर की जरूरत है इस लिए हमारा प्रयास है कि हम कैथू के हर एक निवासी को ये सुविधा प्रदान करे उसी कार्य को पूर्णता प्रदान करने के लिए हम कैथू के जहां तक हो सके उस उस घर तक एंबुलेंस रोड पहुंचने का प्रयास कर रहे है 

5. जहां तक नालियों का सवाल है नालियों की दुर्दशा के कारण लोगों के घरों में पानी जा रहा था लोगो को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था लोगो की प्रबल मांग पर हमने सभी नालियों का कार्य पूर्ण किया है  

जो कार्य 2012 से 2017 तक मेरे कार्य काल में स्वीकृत हुए थे और जो लगभग पूर्ण हो चुके थे पूर्व पार्षद सुनील धर जी ने उन्हीं कार्यों की पट्टीकाओ पर अपना नाम चिपकाने का विकास किया है और इनके कार्य काल में इसके अतिरिक्त कोई विकास कार्य नहीं हुआ इन्होंने सिर्फ विकास पर विराम लगाया है 

जहां तक ये 4 लोगो के फायदे की बात करते है उस तरह कार्य इन्हीं के कार्य काल में हुए है चाहे वो लाइट से संबंधित हो या नालियों से संबंधित हो या एबुलेंस रोड से संबंधित हो 

मैं पूर्व पार्षद सुनील धर से अनुरोध करती हूँ कि आप भी इसी वार्ड में रहते है आपको विकास कार्यों का स्वागत करना चाहिए ना कि राजनीति ।

कोई टिप्पणी नहीं