वन विभाग ने खुशीनगर में पकड़े विरोजे से भरे 126 टिन - Smachar

Header Ads

Breaking News

वन विभाग ने खुशीनगर में पकड़े विरोजे से भरे 126 टिन

 वन विभाग ने खुशीनगर में पकड़े विरोजे से भरे 126 टिन

शाहपुर क्षेत्र में लोड की गई थी गाड़ी, 

खुशीनगर में लगाये नाके के दौरान पकडी़ गाड़ी, 


होशियारपुर जा रही थी बिरोजे से भरी गाड़ी, विभाग ने गाड़ी को कब्जे में लिया, 

चालक को वन विभाग की धारा 41/42 के तहत किया गया गिरफ्तार 

शाहपुर : जनक पटियाल /

वन विभाग नुरपूर को वडी़

 कामजावी मिली जब नाके के दौरान 126 कनस्तर विरोजे के पकड़े ।

डीएफओ नुरपूर अमित शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा की एक पिकअप गाड़ी 126 कनस्तर को शाहपुर क्षेत्र से अवैध रूप से होशियारपुर ले जा रही को खुशीनगर में नाके के दौरान पकड़ा गया। 

उनहोने वताया की गाड़ी जो ऊना होशियारपुर से रजिस्टर है और मालिक ऊना से है उसे कब्जे में ले लिया गया है । आरोपी चालक को वन विभाग की धारा 41/42 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। उनहोने ने कहा कि विभाग मामले की जांच कर रहा है। जिस क्षेत्र से विरोजा उठाया गया है उस क्षेत्र की डिमारकेशन की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं