मंदिर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले चोर को धरासू पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार। - Smachar

Header Ads

Breaking News

मंदिर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले चोर को धरासू पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार।

 मंदिर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले चोर को धरासू पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार।


बीते गुरुवार को चिन्यालीसौड़, नागणी में स्थित माता सुरकण्डा देवी मन्दिर में अज्ञात चोर द्वारा मन्दिर का ताला तोड़कर दानपात्र में रखी नकदी तथा चांदी की छतर चोरी करने के सम्बन्ध मे थाना धरासू पर अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 305/331(3) के अंतर्गत चोरी का मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले में थाना धरासू पुलिस की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर गहन पतारसी-सुरागरसी, सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुये 24 घण्टे के अंदर चोरी का खुलासा करते हुये अभियुक्त कुशला को कल 18.07.2025 को गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये गये नकदी, चांदी की छतर तथा एक खुंखरी बरामद की गयी है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी का माल तथा खुंखरी बरामद होने पर उक्त अभियोग मे धारा 317(2) BNS एवं 4/25 आयुध अधिनियम बढाई गयी है।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र चमियाली से भी लेपटॉप व म्यूजिक सिस्टम चोरी करने तथा राजस्व क्षेत्र जसपुर में मुकदमा पंजीकृत होना प्रकाश में आने पर पुलिस द्वारा स्थानीय राजस्व उ0नि0 को साथ लेते हुये अभियुक्त की निशांदेही पर उसके गांव गमरी में जाकर चोरी किया गया म्यूजिक सिस्टम बरामद किया गया। अभियुक्त लगातार छोटी-मोटी चोरियों में संलिप्त रहता हैं, अभियुक्त द्वारा राजस्व क्षेत्रों में कई जगहों पर मंदिर व अन्य स्थानों पर चोरी करने की जानकारी मिली है। जिस सम्बन्ध में छान-बीन प्रचलित है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। 

गिरफ्तार अभियुक्त- कुशला पुत्र बिशन दास निवासी ग्राम/पट्टी गमरी, चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी(32 वर्ष)।

बरामद माल- एक चांदी की छतर, 1180 रु की नकदी, एक खुंखरी तथा एक म्यूजिक सिस्टम



कोई टिप्पणी नहीं