मनाली विधायक के जन्मदिन पर 51 युवाओं ने किया रक्तदान - Smachar

Header Ads

Breaking News

मनाली विधायक के जन्मदिन पर 51 युवाओं ने किया रक्तदान

 मनाली विधायक के जन्मदिन पर 51 युवाओं ने किया रक्तदान




मनाली : ओम बौद्ध /

मनाली विधानसभा विधायक भुवनेश्वर गौड़ के 51वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में यूथ कांग्रेस मनाली ब्लॉक की ओर से अध्यक्ष मनीष ठाकुर के नेतृत्व में पतलीकूहल सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 51 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर विधायक के जन्मदिन को सामाजिक सरोकार से जोड़ा।


शिविर का संचालन सीएचसी प्रभारी डॉ. मोहित शर्मा और बीएमओ डॉ. करणजीत की निगरानी में हुआ। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विधायक भुवनेश्वर गौड़ और यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए।

विधायक ने अस्पताल परिसर में केक काटकर अपना जन्मदिन सादगीपूर्ण ढंग से मनाया। जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए बड़ी संख्या में लोग सीएचसी परिसर में पहुंचे। इस अवसर पर मनाली के एसडीएम रमण शर्मा और राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विद्या नेगी भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। विधायक और एसडीएम को एक साथ देख स्थानीय लोग अपनी समस्याएं साझा करने के लिए भी वहां पहुँचते रहे।

कार्यक्रम के दौरान नवीन तनवर, देवेंद्र नेगी, प्रेम शर्मा, गंगा सिंह, अमन शर्मा, तारू नेगी, विक्की, डोला, सुनील, मौनिका, धनी देवी, खेखराम, ऋषि किशोर सहित कई गणमान्य नागरिक और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं