मनाली के नज़दीक गोजरा गांव में वाहन चालक ने बच्ची को मारी टक्कर और मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

मनाली के नज़दीक गोजरा गांव में वाहन चालक ने बच्ची को मारी टक्कर और मौत

 मनाली के नज़दीक गोजरा गांव में वाहन चालक ने बच्ची को मारी टक्कर और मौत 


मनाली : ओम बौद्ध /

मनाली के नजदीक गोजरा गांव में एक वाहन चालक ने तेज रफ्तार से आते हुए सांची शर्मा को जोरदार टक्कर मार दी l मौके पर रिम्पू शर्मा और उसकी बेटी शांति शर्मा भी वहीं मौजूद थी l अनीता शर्मा पत्नि बालकृष्ण पुरोहित के बयान पर मनाली थाना में मामला दर्ज किया गया है l उनके मुताबिक शाम करीब 3.30 मिनट पर मनाली की ओर से तेज रफ्तार से गाड़ी नंबर HP 58 A 6490 आई और सांची शर्मा को जोरदार टक्कर मार दी l जिस में सांची शर्मा को सर और नाक से खून बहने लगा l उसे तुरंत मिशन हॉस्पिटल ले गए l जहां डॉक्टर ने सांची शर्मा को मृत घोषित किया l चालक डेविड वैनन पुत्र राजू चला रहा था l पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ अभियोग संख्या 103/25 281,106 वी एन एस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है l डी एसपी केडी शर्मा ने केस की पुष्टि की है l

कोई टिप्पणी नहीं