जयसिंहपुर महाविद्यालय के रोवर-रेंजर्स ने बाल आश्रम सुजानपुर का दौरा कर बच्चों को किया प्रेरित - Smachar

Header Ads

Breaking News

जयसिंहपुर महाविद्यालय के रोवर-रेंजर्स ने बाल आश्रम सुजानपुर का दौरा कर बच्चों को किया प्रेरित

जयसिंहपुर महाविद्यालय के रोवर-रेंजर्स ने बाल आश्रम सुजानपुर का दौरा कर बच्चों को किया प्रेरित 


पालमपुर : केवल कृष्ण /

 कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय, जयसिंहपुर के रोवर एवं रेंजर इकाई द्वारा दिनांक 25 जुलाई, 2025 को एक सामाजिक सरोकार के तहत बाल आश्रम, सुजानपुर, जिला हमीरपुर का दौरा किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरुण चंद्र जी के नेतृत्व में रोवर प्रभारी प्रो. अरविंद कुमार, रेंजर प्रभारी प्रो. राजनी तथा वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. विकास राणा जी, डॉ. अर्पित कैस्थ, डॉ. इंदर और श्री मुकेश जी भी उपस्थित रहे।

इस दौरे का मुख्य उद्देश्य बाल आश्रम के बच्चों के साथ संवाद स्थापित करना, उन्हें मार्गदर्शन देना तथा उनके उज्जवल भविष्य हेतु करियर परामर्श प्रदान करना रहा। विद्यार्थियों का यह दौरा उनकी सेवा गतिविधि का हिस्सा था। जिसके अंतर्गत रोवर एवं रेंजर छात्रों ने सेवा भाव से आश्रम के बच्चों के साथ संवाद किया, अपने अनुभव साझा किए और उनके साथ आत्मीय रिश्ता स्थापित किया।

बाल आश्रम के प्रभारी श्री प्रदीप चौहान जी ने सभी अतिथियों का हृदय से स्वागत किया और आश्रम में रह रहे बच्चों की यात्रा एवं वहाँ कार्यरत कर्मचारियों के समर्पणपूर्ण प्रयासों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. अरुण चंद्र जी ने कहा कि —

"ऐसे दौरे हमारी आंखें खोलते हैं और जीवन की ज़मीनी सच्चाइयों से हमें रूबरू कराते हैं। हर किसी का जीवन एक जैसा नहीं होता और प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों के लिए इस प्रकार के देखभाल केंद्र खोलना अत्यंत सराहनीय कार्य है। हम सभी को समाज का जिम्मेदार सदस्य बनते हुए इन बच्चों के लिए सहानुभूति और सहयोग की भावना से कार्य करना चाहिए तथा उन्हें जीवन के सार्थक पाठ पढ़ाने चाहिए।"

इस प्रेरणादायक दौरे से न केवल बच्चों को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, बल्कि रोवर एवं रेंजर छात्रों को भी सेवा, संवेदना एवं सामाजिक जिम्मेदारी का वास्तविक अनुभव मिला।



कोई टिप्पणी नहीं