बड़ी बतराहन में पशु औषधालय को जल्द मिलेगा नया भवन, जर्जर इमारत की जगह होगी नई सौगात - Smachar

Header Ads

Breaking News

बड़ी बतराहन में पशु औषधालय को जल्द मिलेगा नया भवन, जर्जर इमारत की जगह होगी नई सौगात

 बड़ी बतराहन में पशु औषधालय को जल्द मिलेगा नया भवन, जर्जर इमारत की जगह होगी नई सौगात 


फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /

 फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र की बड़ी बतराहन पंचायत में पशु औषधालय के लिए जल्द ही एक नया भवन बनने की उम्मीद जगी है। शनिवार को पशुपालन विभाग धर्मशाला की डिप्टी डायरेक्टर डॉ. सीमा गुलेरिया, जॉइंट डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह सहित एक टीम ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर 1997 से जर्जर हालत में पड़े पुराने भवन का निरीक्षण किया। टीम ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए हैं कि भवन की फाइल जल्द से जल्द पूरी कर विभाग को भेजी जाए, ताकि नए पशु औषधालय भवन का निर्माण कार्य शुरू किया जा सके।

वर्तमान में बड़ी बतराहन का पशु औषधालय एक किराए के भवन में चल रहा है, क्योंकि इसका अपना पुराना भवन लगभग दस साल पहले ही 'अनसेफ' घोषित किया जा चुका था। इस मुद्दे को बीडीसी सदस्य तमन्ना धीमान शर्मा ने स्थानीय विधायक भवानी सिंह पठानिया और पशुपालन एवं कृषि मंत्री प्रोफेसर चौधरी चंद्र कुमार के समक्ष प्रमुखता से उठाया था। पशुपालन मंत्री ने नए भवन के लिए जल्द बजट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था।

विभाग की इस कार्यवाही से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है और उन्होंने विधायक तथा पशुपालन मंत्री का धन्यवाद किया है। लोगों को उम्मीद है कि नया भवन जल्द ही जनता को समर्पित हो

गा।

कोई टिप्पणी नहीं