पंचायत घर नांगाबाग़ में रोटरी क्लब कुल्लू व वरिष्ठ नागरिकों द्वारा लगाया गया निशुल्क जाँच शिविर
पंचायत घर नांगाबाग़ में रोटरी क्लब कुल्लू व वरिष्ठ नागरिकों द्वारा लगाया गया निशुल्क जाँच शिविर
मनाली : ओम बौद्ध /
रोटरी आई हॉस्पिटल कुल्लू द्वारा रायसन से सटे गाँव नांगाबाग़ में आँखों का निशुल्क शिविर लगाया गया l इस शिविर में वरिष्ठ नागरिक कुल्लू इकाई के विशेषज्ञ डाक्टर सुरेश शर्मा द्वारा लोगों का जनरल चेक अप (बीपी शुगर) की भी जाँच की गई व उनके द्वारा मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गई l इस शिविर में रोटरी संस्थापक सदस्य रोटेरियन पी० डी० लाल,रोटेरियन वी०के० कपूर,रोटेरियन राजीव शर्मा,रोटेरियन अंशुल पराशर व वरिष्ठ नागरिक कुल्लू इकाई की ओर से अध्यक्ष प्रोफेसर यशपाल महंत,डाक्टर कुलसुमन कपूर,गोपाल बांगा,विनोद करीर ,किशोर चंद महंत विशेष रूप से उपस्थित रहे l ज्ञात रहे कि पिछले कई दशकों से रोटरी आई हॉस्पिटल द्वारा गाँव के दूरदराज क्षेत्रों में इस तरह के निशुल्क जाँच शिविरों का आयोजन किया जाता है l इसी कड़ी में नांगाबाग़ में निशुल्क शिविर लगाया गया l रोटरी आई हॉस्पिटल के चेयरमैन रोटेरियन इंदीवर मेहता ने कहा कि महीने में हॉस्पिटल द्वारा पाँच से दस निःशुल्क शिविर लगाए जा रहे हैं l भविष्य में शिविरों की संख्या बढ़ाई जाएगी l ताकि जरूरतमंद लोग इसका ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा उठा सकें l रोटरी आई हॉस्पिटल की ओर से विशेषज्ञ टेक्नीशियन नवीन,विनोद ने इस नेक कार्य में अपना योगदान दिया व लोगों की आंखें जांची l इस शिविर में तक़रीबन 50 से 55 लोगों की आँखों की जांच व स्वास्थ्य की जांच की गई l इस शिविर के सफल आयोजन के लिए प्रधान ग्राम पंचायत वंदरोल निर्मला ठाकुर ने सभी गणमान्यों का आभार व्यक्त किया l
कोई टिप्पणी नहीं