जिला काँगड़ा जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ धर्मशाला में।
जिला काँगड़ा जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ धर्मशाला में।
धर्मशाला इंडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय जूनियर अंडर-19 एवं सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ आज से किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ कमिश्नर नगर निगम धर्मशाला जफर इकबाल ने किया। साथ में वशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रबंधक निदेशक एवेन्यर एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड अचल छाबड़ा उपस्थित रहे। जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के प्रधान सुनील मनोचा एवं संघ के पदाधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के पदाधिकारी विशाल मिश्रा, सर्वप्रथम धीमान, आरसी कटोच, पंकज शर्मा, गौरव चड्ढा, प्रदीप चड्ढा, पवन चौधरी, संदीप ढींगरा, रविंद्र कपूर, विक्रम चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। संघ के महासचिव विलास हंस ने बताया कि पहले दिन के मुकाबले में अंडर-19 लड़कों के एकल मुकाबले में नूरपुर के विश्वास कोहली ने अर्पित मन्हास को हराकर, कपूर बैडमिंटन अकादमी के मयंक ने नूरपुर के आदित्य पठानिया को हराकर, धर्मशाला के श्रेयान गुप्ता ने कपूर बैडमिंटन अकादमी के कनव को हराकर, ज्वालाजी के श्रेष्ठ करोल ने नूरपुर के अंशुमन को हराकर, कपूर बैडमिंटन अकादमी के सूर्यांश ने नूरपुर के आरिफ चौहान को हराकर, कपूर बैडमिंटन अकादमी के समक्ष ने धर्मशाला के सारस शर्मा को हराकर, कपूर बैडमिंटन अकादमी के करण शर्मा ने अलीलाल के शिवांग जसवाल को हराकर, कपूर बैडमिंटन अकादमी के समक्ष ने नूरपुर के खुशमय को हराकर, पुनीत ने शिवेनदीप को हराकर, युवराज ने आरव शर्मा को हराकर, राजवीर ने अरनव शर्मा को हराकर, रितुल ठाकुर ने निशांत को हराकर, अस्तित्व मेहरा ने सूर्यांश को हराकर, अर्णव सोनी ने अदम्य को हराकर, पीयूष ने खुशमय संधू को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। पुरुष एकल मुकाबले में ऋतिक ने शुभम पराशर को हराकर, करण शर्मा ने प्रणव को हराकर, विक्रांत राणा ने विश्वास को हराकर, मयंक ने श्रेयान गुप्ता को हराकर, सिद्धांत ठाकुर ने अक्षित को हराकर, अश्वनी मेहरा ने दिव्यांश नरियाल को हराकर, रितुल ठाकुर ने अक्षत कटोच को हराकर, मोहित धीमान ने अस्तित्व को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। महासचिव विलास हंस ने बताया कि कल इस प्रतियोगिता का समापन समारोह के मुख्य अतिथि अधीक्षक पुलिस जिला कांगड़ा अशोक रतन जी द्वारा प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता रहे खिलाड़ियों को पुरस्कृत करके किया जाएगा। और जो इस प्रतियोगिता में विजेता तथा उपविजेता रहेंगे वह आगे चलकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला कांगड़ा का नेतृत्व करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं