भाजपा संगठनात्मक जिला पालमपुर ने मनाया कारगिल विजय दिवस।
भाजपा संगठनात्मक जिला पालमपुर ने मनाया कारगिल विजय दिवस।
26 जुलाई 1999 को कारगिल युद्ध पर कोई विजय के उपलक्ष पर आज भाजपा जिला अध्यक्षा रागिनी रकवाल की अध्यक्षता में भाजपा जिला कार्यालय पालमपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में अपना संबोधन व्यक्त करते हुए कहा कि पालमपुर की धरती वीर सपूतों की धरती है, और यहीं से पहले परमवीर चक्र विजेता सोमनाथ शर्मा की रहने वाले थे। और कारगिल के भी में हीरो रहे शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा और सौरभ कालिया पालमपुर के ही निवासी थे।
विनोद ठाकुर ने कहा कि चाहे अटल बिहारी वाजपेई के समय में कारगिल युद्ध हो या मोदी जी के समय में सिंदूर युद्ध हो भारत ने हमेशा पाकिस्तान को धूल चटाई है।
इस मौके पर शाहिद मेजर सुधीर बलिया की बहन बिंदु वालिया, शाहिद रजनीश परमार के पिता, शाहिद नेक राज के भाई हवलदार बालक राम, जिला महामंत्री राजेश राणु, कैप्टन अजीत टूटनिया, कैप्टन मानसिंह, कैप्टन देवेंद्र राणा, वैटरन वीरेंद्र कटोच सहित सैकड़ो पूर्व सैनिकों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं