बंदूक और मास सहित पकड़े दो व्यक्ति वन विभाग ने
बंदूक और मास सहित पकड़े दो व्यक्ति वन विभाग ने
चम्बा : जितेन्द्र खन्ना /
ग्राम गुराड़, डाकघर समरा, धरवाला क्षेत्र में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनुसूची-1 में सूचीबद्ध प्रजाति हिमालयन गोररल के शिकार के दौरान दिनांक 02.07.2025 को लगभग 12:30 बजे दोपहर दो आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया। प्राप्त शिकायत के आधार पर वन रक्षक श्री विनोद एवं श्री नवीन द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को मौके पर ही गोरल के मांस सहित पकड़ लिया गया। तत्पश्चात आरोपियों के निवास स्थान की तलाशी लेने पर एक बंदूक भी बरामद की गई। आरोपियों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं