सोलंगनाला के कंचन नाग मंदिर में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का समापन - Smachar

Header Ads

Breaking News

सोलंगनाला के कंचन नाग मंदिर में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का समापन

 सोलंगनाला के कंचन नाग मंदिर में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का समापन 


मनाली : ओम बौद्ध /

 सोलंगनाला में कंचन नाग के मंदिर के प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा शनिवार को संपन्न हो गई है। शनिवार को पूर्णाहुति में भारी संख्या में लोग जुटे। महिला आयोग की अध्यक्ष विद्या नेगी, विधायक भुवनेश्वर गौड़, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह समेत कई नेता श्रीमद भागवत कथा सुनने पहुंचे। समापन अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। 

27 जून को कलश यात्रा के साथ नाग मंदिर में श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ हुआ था। मंदिर में सात दिन तक वैदिक मंत्रो का जाप किया गया। इस अवसर पर घाटी के कई देवी देवता भी उपस्थित रहे। सात दिन तक पूरा परिवेश वैदिक मंत्रो से गूँज उठा है। माहौल भक्तिमय हुआ। दिन को यज्ञ का आयोजन हुआ जबकि दोपहर बाद श्रीमद भागवत का वाचन किया गया। कथा सुनने के लिए रोज लोगों की भारी भीड़ जुटी। आयोजक बुधराम शर्मा और तेजा भारद्वाज ने बताया किविश्व शान्ति, अतिवृष्टि, अनावृष्टि, महामारी से निदान और सुख शान्ति के लिए सोलंगनाला में श्रीमद भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया। कंचन नाग के मंदिर में इस तरह का यह पहला आयोजन हुआ। कंचन नाग, जमलू देवता, ब्यास ऋषि, गौतम ऋषि, पराशर ऋषि समेत घाटी के समस्त देवी देवता अपने निशान के साथ श्रीमद भागवत कथा में उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि पूर्णाहुति के साथ यह अनुष्ठान संपन्न हो गया है। अंतिम दिन विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमे भारी संख्या में ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने अन्न ग्रहण किया।

कोई टिप्पणी नहीं