किराए पर चल रहे खंडर महाविद्यालय को जल्द से जल्द नए महाविद्यालय में स्थानांतरण किया जाए भवानी ठाकुर - Smachar

Header Ads

Breaking News

किराए पर चल रहे खंडर महाविद्यालय को जल्द से जल्द नए महाविद्यालय में स्थानांतरण किया जाए भवानी ठाकुर

किराए पर चल रहे खंडर महाविद्यालय को जल्द से जल्द नए महाविद्यालय में स्थानांतरण किया जाए भवानी ठाकुर 

पिछले 9 सालों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित है लिल कोठी महाविद्यालय के विद्यार्थी 


आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई लिल कोठी द्वारा स्थानीय महाविद्यालय की ज्वलंत समस्याओं को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन एवं कक्षाओं का बहिष्कार किया गया। यह प्रदर्शन महाविद्यालय की दयनीय स्थिति व प्रशासन की उदासीनता के विरुद्ध था।

विद्यार्थियों की प्रमुख मांगें :

1. नए भवन का शीघ्र निर्माण एवं स्थानांतरण – वर्षों से खंडहरनुमा किराए के भवन में कॉलेज चल रहा है, जबकि नए भवन का आधार तैयार हो चुका है। तत्काल प्रभाव से महाविद्यालय को वहाँ शिफ्ट किया जाए।

2. रिक्त शिक्षकों के पदों की नियुक्ति – महाविद्यालय में अनेक विषयों के शिक्षक पद रिक्त हैं, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इन पदों को अविलंब भरा जाए।

3. मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था – महाविद्यालय परिसर में न तो शुद्ध पेयजल उपलब्ध है, न ही शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं। यह छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य व गरिमा पर सीधा प्रहार है।

ABVP के प्रांत सहमंत्री भवानी ठाकुर का कहना है कि अभावों से लड़ते हुए छात्र उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, लेकिन अब यह बर्दाश्त के बाहर है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रशासन से आग्रह करती है कि इन मांगों को शीघ्रातिशीघ्र पूरा किया जाए, अन्यथा आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा।



कोई टिप्पणी नहीं