मंडी के थुनाग में हुए नुकसान का आंकलन कर तुरंत राहत पहुंचाए प्रदेश सरकार : रवि ठाकुर - Smachar

Header Ads

Breaking News

मंडी के थुनाग में हुए नुकसान का आंकलन कर तुरंत राहत पहुंचाए प्रदेश सरकार : रवि ठाकुर

 मंडी के थुनाग में हुए नुकसान का आंकलन कर तुरंत राहत पहुंचाए प्रदेश सरकार : रवि ठाकुर


केलांग : ओम बौध्द /

प्रदेश में पिछले चार पांच दिनों से बादल फटने और अचानक आए बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है । इस बार प्रदेश के मंडी जिला में प्राकृतिक आपदा से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है । मंडी जिला के थुनाग उपमंडल में अभी भी राहत और बचाव कार्य जारी हैं। कई जाने चली गईं हैं और अभी भी कई लोग लापता हैं। करोड़ों रूपये की संपति बाढ़ की भेंट चढ़ चुकी है । भाजपा नेता एवं लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि ऐसे में प्रदेश सरकार की अतिरिक्त राहत और बचाव दल मंडी के अति प्रभावित क्षेत्रों में तैनात करने चाहिए ताकि राहत कार्यों में तेजी लाई जा सके । उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर भी पूरी तरह प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने अपने गृह क्षेत्र का दौरा किया है और बाढ़ से करोड़ों के नुकसान का अंदेशा जताया है । रवि ठाकुर ने प्रदेश सरकार के साथ साथ सांसद कंगना रनौत और केंद्र सरकार से भी आग्रह किया है कि बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र मंडी के उपमंडल थुनाग का जल्द दौरा कर नुकसान का सही आंकलन कर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ फंड से बाढ़ प्रभावितों को उचित राहत प्रदान की जाए । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ऐसे लोगों के पुनर्वास का तुरंत प्रबंध करे जिनके सिर से छत भी बाढ़ के चलते छिन गई है।

कोई टिप्पणी नहीं