भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली में गौ तस्करी पर जताई गहरी चिंता - Smachar

Header Ads

Breaking News

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली में गौ तस्करी पर जताई गहरी चिंता

 भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली में गौ तस्करी पर जताई गहरी चिंता 


मनाली : ओम बौद्ध /

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि देव भूमि हिमाचल में हो रही गौ-तस्करी की घटनाएं अत्यंत चिंताजनक हैं l मनाली के पलचान में 9 गौवंश से भरा एक अवैध ट्रक पकड़ा गया। सबसे पीड़ादायक बात यह रही कि उनमें से दो गाय मृत अवस्था में पाई गईं। 

उन्होंने कहा कि हैरानी की बात यह है कि पकड़ी गई गायों के कानों में टैग भी लगे हुए हैं, इसके बावजूद सरकार असली मालिकों तक पहुंचने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। यह गंभीर लापरवाही कहीं न कहीं सवाल खड़े करती है।

 गत माह पहले भी स्थानीय जनता ने अपनी सजगता से ऐसे कई ट्रकों को पकड़ा था, लेकिन आज तक सुक्खू सरकार ने न तो ठोस कार्यवाही की और न ही कोई प्रभावशाली नीति बनाई। यह स्थिति अत्यधिक चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि और एक हिंदू समाज का जागरूक सदस्य होने के नाते मैं सुक्खू सरकार से यह स्पष्ट रूप से पूछना चाहता हूं —अब तक जितने गौवंश से भरी गाड़ियों को पकडडा गया है उनके खिलाफ क्या कोई ठोस कानूनी कार्रवाई की गई या उन्हें केवल खानापूर्ति कर छोड़ दिया गया? सुक्खू सरकार की भूमिका इन मामलों में पूरी तरह संदेह के घेरे में है। ठाकुर ने ऐसे तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है l

कोई टिप्पणी नहीं