मनाली को स्वच्छ रखने वाले नगर परिषद के प्रहरियों को मनाली के नेहरू पार्क में कांग्रेस नेता गौतम ठाकुर ने किया सम्मानित - Smachar

Header Ads

Breaking News

मनाली को स्वच्छ रखने वाले नगर परिषद के प्रहरियों को मनाली के नेहरू पार्क में कांग्रेस नेता गौतम ठाकुर ने किया सम्मानित

 मनाली को स्वच्छ रखने वाले नगर परिषद के प्रहरियों को मनाली के नेहरू पार्क में कांग्रेस नेता गौतम ठाकुर ने किया सम्मानित 


मनाली : ओम बौद्ध /

नगर परिषद मनाली द्वारा स्वच्छता में बेहतर पायदान हासिल करने पर कांग्रेस नेता गौतम ठाकुर ने नगर परिषद मनाली के स्वच्छ प्रहरियों, टीडीसी कर्मियों तथा डोर टू डोर कचरा उठाने वाले कर्मियों को नेहरू पार्क में सम्मानित किया और मनाली के विकास में सफाई कर्मियों की भी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए धन्यवाद दिया।

कांग्रेस नेता गौतम ठाकुर ने कहा कि मनाली एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल है यहां की साफ सफाई के कई मायने हैं जो मनाली को एक बेहतर पर्यटन स्थल बनाता है। ठाकुर ने कहा कि मनाली में देश विदेश से पर्यटक घूमने आते हैं l उनकी नजरों में और पर्यावरण की दृष्टि से मनाली व आस पास के इलाकों को भी स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए l उन्होंने कहा कि मनाली माल रोड में प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगने से भी मनाली की सुंदरता को चार चांद लगे हैं l

लाइफ़ लाइन संस्था के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी तथा डाक्टर विनायक ने स्वच्छ प्रहरियों के आंखों के हर तरह के चेकअप चश्मे और आपरेशन निशुल्क करने की घोषणा की। इस अवसर पर 

कांग्रेस नेता अनिल कुमार कैप्टन सुरेश कुमार राकेश कुमार सोनी रणवीर सागर तथा मनाली युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजा भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं