तीसरी बार भाजपा अध्यक्ष बने डॉ. बिंदल को दी बधाई
तीसरी बार भाजपा अध्यक्ष बने डॉ. बिंदल को दी बधाई
रवि ठाकुर बोले, पार्टी संगठन को मिलेगी मजबूती
केलांग : ओम बौद्ध /
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. राजीव बिंदल ने तीसरी बार हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद मंगलवार को शिमला स्थित संकटमोचन मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ लाहुल-स्पीति से पूर्व विधायक रवि ठाकुर, बिलासपुर विधायक रणधीर शर्मा सहित भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
डॉ. बिंदल ने कहा कि “संकटमोचन संकट हरेंगे। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि प्रदेश के हित में हम सब मिलकर कार्य करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि लाहुल-स्पीति सहित पूरे हिमाचल के विकास में पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ेगी। बिंदल ने कहा कि लाहुल-स्पीति पर पूरा आशीर्वाद रहेगा।
पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि डॉ. बिंदल का अनुभव और कार्यकुशलता पार्टी के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में भाजपा आगामी विधानसभा चुनावों में भारी बहुमत से सरकार बनाएगी। कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के रूप में डॉ. बिंदल की यह तीसरी पारी है, जो उनके संगठनात्मक अनुभव और लोकप्रियता को दर्शाती है।
इस अवसर पर लाहुल-स्पीति भाजपा की ओर से भी डॉ. बिंदल को अध्यक्ष बनने पर बधाई दी गई। पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश देखने को मिला और उन्होंने डॉ. बिंदल के नेतृत्व में संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।
कोई टिप्पणी नहीं