पंजाब के 3 युवकों को चिट्टे सहित डल्हौजी पुलिस ने लिया हिरासत में
पंजाब के 3 युवकों को चिट्टे सहित डल्हौजी पुलिस ने लिया हिरासत में
(चंबा : जितेन्द्र खन्ना ) डल्हौजी के सुभाष चौक पर पुलिस ने शक के आधार पर तीनों युवकों व वाहन की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 12.24 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी डल्हौजी हेमंत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एएसआई देवेंद्र कुमार ने अपनी टीम के साथ डल्हौजी के सुभाष चौक पर नाका लगाया। सोमवार रात करीब 2 बजे पंजाब नंबर की कार डल्हौजी बस स्टैंड से सुभाष चौक की ओर आ रहा थी कि चौक पर पहुंचते ही सामने पुलिस को देखकर कार सवार घबरा गए। पुलिस ने कार चालक को रुकने का इशारा किया। पुलिस ने कार चालक से गाड़ी के कागजात मांगे और देर रात डल्हौजी आने का कारण पूछा तो कार चालक व कार में सवार अन्य दोनों युवक पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जब तलाशी तो जसपाल सिंह (24) पुत्र गुरप्रीत सिंह निवासी गांव व डाकघर मलावाला तहसील जीरा जिला फिरोजपुर, कमलजीत सिंह (23) पुत्र अनायत निवासी गांव व डाकघर मलावाला तहसील जीरा जिला फिरोजपुर और समीर (22) पुत्र अनायत गांव व डाकघर मलावाला तहसील जीरा जिला फिरोजपुर (पंजाब) उनसे 12.24 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू की।
कोई टिप्पणी नहीं