साहो घाटी में भारी बारिश से तबाही: पूर्व बीडीसी सदस्य ने की मुआवजे की मांग
साहो घाटी में भारी बारिश से तबाही: पूर्व बीडीसी सदस्य ने की मुआवजे की मांग
चंबा : जितेन्द्र खन्ना /
भारी बारिश के कारण साहो घाटी में हुए नुकसान की भरपाई की मांग को लेकर पूर्व बीडीसी सदस्य ओम प्रकाश ने आज उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपस्वाल को ज्ञापन सौंपा है। ओम प्रकाश ने बताया कि बीते दिनों भारी बारिश होने के कारण ग्राम पंचायत चंबी, जडेरा, घघरोता और सिल्लाघ्राट में काफी नुकसान हुआ है। एक ओर जहां लोगों की फ़सलें तबाह हो गई हैं तो वहीं दूसरी ओर लोगों की गौशाला और घरों को भी काफी नुकसान हुआ है। पेयजल व्यवस्थाएं भी बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं। ओम प्रकाश ने बताया कि चंबी पंचायत के गोहंड गांव में मस्जिद के नीचे वाली पुलिया, जडेरा स्कूल के साथ वाली पुलिया तथा कट्टल गांव को चंबी पंचायत से जोड़ने वाली पुलिया तीनों पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। जिसके कारण इलाके के लोगों को नाले पार करके आने जाने में दिक्कत हो रही है। चंबी पंचायत के गांव थनोटी में पाइपलाइन पूरी तरह से उखड़ चुकी है। इसके अतिरिक्त कई पैदल रास्ते जमीन धंसने के कारण जगह-जगह बंद हो गए हैं। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द अधिकारियों को नुकसान का जायजा लेने के आदेश दिए जाएं ताकि नुकसान की भरपाई हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं