बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर मतदाता प्रविष्टियों का सत्यापन :- विनय कुमार - Smachar

Header Ads

Breaking News

बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर मतदाता प्रविष्टियों का सत्यापन :- विनय कुमार

 बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर मतदाता प्रविष्टियों का सत्यापन :- विनय कुमार


धर्मशाला  आज यहां निर्वाचन विभाग द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसकी की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार द्वारा की गई। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में जिला कांगड़ा के सभी विधानसभा क्षेत्रों के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, निर्वाचन कानूनगो और डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने भाग लिया।

उपमंडल अधिकारी (नागरिक) कांगड़ा, नायब तहसीलदार निर्वाचन, कंप्यूटर प्रोग्रामर और सहायक प्रोग्रामर ने उपस्थित प्रतिभागियों को निर्वाचन की प्रक्रियाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, दिनांक 21 जुलाई 2025 से 21 अगस्त 2025 तक बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर निर्वाचकों का बूथ लेवल ऐप के माध्यम से मतदाता सूचियों का सत्यापन करेंगे इसी अवधि के दौरान. 21 जुलाई 2025 से 3 अगस्त 2025 तक सेक्टर अफसर एवं नोडल अधिकारियों द्वारा मतदान केंद्रों का सत्यापन किया जाएगा व आवश्यकतानुसार नए मतदान केटो की स्थापना हेतु प्रस्ताव प्राप्त किए जाएंगे। 8 जुलाई 2025 से 17 जुलाई 2025 तक जिला कांगड़ा के समस्त विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों के लिए चैव आधार पर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जाएगी. जिसमें उनके द्वारा किए जाने वाले निर्वाचन कार्यों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी, ताकि वे अपने कार्यों को भली-भांति और नियम अनुसार निष्पादित कर सकेंगे

इस वारे, अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा समस्त नागरिकों से आग्रह किया है कि मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित बनाने तथा इस अवधि में बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर मतदाताओं की सभी प्रविष्टियों का सत्यापन करने में सहयोग करें।

कोई टिप्पणी नहीं