नवगठित बहुउददेशीय कृषि सेवा सहकारी सभाओं को दी गयी विविध व्यवसायिक क्षेत्रों की जानकारी - Smachar

Header Ads

Breaking News

नवगठित बहुउददेशीय कृषि सेवा सहकारी सभाओं को दी गयी विविध व्यवसायिक क्षेत्रों की जानकारी

 नवगठित बहुउददेशीय कृषि सेवा सहकारी सभाओं को दी गयी विविध व्यवसायिक क्षेत्रों की जानकारी 


राजेश जसवाल जिला अंकेक्षण अधिकारी ,सहकारी सभायें कुल्लू ने बताया कि क्षेत्रीय सहकारी प्रबंधन संस्थान चंड़ीगढ़ द्वारा जिला सहाकर संघ कुल्लू व सहकारिता विभाग के सहयोग से आज कुल्लू में जिला सहकारी संघ सीमित के सभागार में नवगठित बहुउददेशीय कृषि सेवा सहकारी सभाओं के कर्मचारियों व प्रबन्धक कमेटी सदस्यों के लिए एक दिवसीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का उदेश्य नवगठित बहुउददेशीय कृषि सेवा सहकारी सभाओं को व्यवसायिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देना था । 

      इस अवसर पर नवगठित सभाओं द्वारा की जा सकने बाली विभिन्न गतिविधियों बारे जानकारी त्प्ब्ड से आए प्रवक्ता श्री सुनील जी द्वारा दी गई। उनके द्वारा बताया गया कि सहकारी सभायें बचत व ऋण का कार्य, काॅमन सर्विस सैन्टर के रूप में, विधायन, विपणन का कार्य कर सकती है तथा भारत सरकार सहकारी सभाओं को , पैट्रोल आदि का कार्य भी दे रही है। इसके अतिरिक्त अन्य सेवाओं व विविध संभावित व्यवसायिक क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे ये सभायें अपनी आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा दे सकती है ,व अपने सदस्यों को सशक्त कर समाज के कल्याण के लिए भी कार्य कर सकती है ।

       इस अवसर पर विभिन्न सहकारी सभाओं के सचिव व प्रबन्धक समीति के लगभग 45 सदस्य उपस्थित रहे और संस्थान द्वारा प्रदान की गई जानकारी का लाभ उठाया । कार्यक्रम में सहकारिता विभाग, जिला सहकारी संघ के अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।  



कोई टिप्पणी नहीं