आरबीआई अधिकारी ने री-केवाईसी और वित्तीय समावेशन शिविरों का किया दौरा
आरबीआई अधिकारी ने री-केवाईसी और वित्तीय समावेशन शिविरों का किया दौरा
ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किया प्रेरित
ऊना जिला में 30 सितम्बर तक चल रहे री-केवाईसी और वित्तीय समावेशन शिविरों के तहत भारतीय रिज़र्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक आशीष शर्मा ने अपने दो दिवसीय दौरे में जिले की चार ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में भाग लिया। उन्होंने वित्तीय योजनाओं के अधिकतम लाभ को सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
इस दौरान आशीष शर्मा ने आज ग्राम पंचायत ईसपुर, गुगलेहड़ जबकि गतदिवस कुठार खुर्द और हीरन पंचायतों में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत शून्य बैलेंस खाते खुलवाने के लिए प्रेरित किया और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लाभों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार की ये योजनाएं आमजन को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण हैं और इनका लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने बैंक कर्मचारियों और संबंधित विभागों से इस अभियान को जनांदोलन की तरह लेने का आह्वान किया।
मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक एसके सक्सेना ने बताया कि 30 सितम्बर तक जिले की सभी 245 ग्राम पंचायतों में ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि हर पात्र व्यक्ति बैंकिंग और बीमा सेवाओं से जुड़ सके।
कोई टिप्पणी नहीं