सदवां में किसानों को मक्की की फ़सल को सुंडियो से बचाने के दिए गए टिप्स - Smachar

Header Ads

Breaking News

सदवां में किसानों को मक्की की फ़सल को सुंडियो से बचाने के दिए गए टिप्स

 सदवां में किसानों को मक्की की फ़सल को सुंडियो से बचाने के दिए गए टिप्स 


फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /

आपको बता दें उपमंडल नूरपुर के सदवां में कृषि बिभाग द्वारा आत्मा प्रोजेक्ट के तहत किसानों को सुंडियो से मक्की की फ़सल को बचाने के टिप्स दिए गए.

इस दौरान कृषि बिभाग में तैनात बिषय बाद बिशेषज्ञ डॉक्टर शैलेश पाल सूद ने बताया क्षेत्र के किसानों के खेतो में मक्की को सुंडी नामक कीड़ा लगा हुआ है.

जिससे फ़सल को बचाने के लिए किसान कोरोजोन नामक दबाई का स्प्रे करें ताकि सुंडी नामक कीड़े से मक्की की फ़सल को सुरक्षित किया जा सके.

कहा एक कनाल में 15 लीटर पानी में 6 मिलिलीटर कोरोजोन मिलाकर छिड़काब करें जिससे उक्त कीड़ा खत्म हो जाएगा.

साथ ही उन्होने किसानों को जैविक खेती के लिए भी जागरूक किया.

इस मौक़े पर स्थानीय किसान व आत्मा की टीम भी उपस्थित रही.

कोई टिप्पणी नहीं