कर्नल धनी राम शांडिल दो दिवसीय मंडी जिला प्रवास पर
कर्नल धनी राम शांडिल दो दिवसीय मंडी जिला प्रवास पर
बाढ़ प्रभावित थुनाग व धर्मपुर का करेंगे दौरा
मंडी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल मंडी जिला के दो दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं।
प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वे आज दोपहर 1.30 बजे थुनाग पहुंचेंगे तथा थुनाग क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे। रात्रि ठहराव सुन्दरनगर में करने के उपरांत वे 15 जुलाई को सुबह 11.30 बजे मंडी जिला के धर्मपुर पहुंचेगे तथा धर्मपुर तथा साथ लगते क्षेत्र में आपदा से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे व प्रभावित लोगों से मिलेंगे।
इसके उपरांत दोपहर 3.30 बजे बद्दी के लिए रवाना हो जायेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं