किन्नौर में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
किन्नौर में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
गांव पूर्वनी, तेलंगी, दाखो व ठोस कचरा संयंत्र तथा एफ.सी.आई में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
सहायक अभियंता विद्युत रिंकाग पिओ सुशील नेगी ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि 22 के.वी भोक्टू-पूर्वनी फीडर के तहत आने वाली विद्युत लाइनों में मरम्मत कार्य के चलते 16, 17, 19, 20, 22, 23, 25, 26, 28 व 29 जुलाई, 2025 को गांव पूर्वनी, तेलंगी, दाखो व ठोस कचरा संयंत्र तथा एफ.सी.आई में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने विद्युत आपूर्ति की असुविधा के चलते जनसाधारण से सहयोग की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं