मनाली पुलिस ने युवती व युवक से चिट्टा किया बरामद, युवती योल कैंट की
मनाली पुलिस ने युवती व युवक से चिट्टा किया बरामद, युवती योल कैंट की
(मनाली ओम बौद्ध) दिनांक 13.07.2025 को पुलिस थाना मनाली की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर नवीन पार्किंग (गोम्पा रोड मनाली) के समीप एक रिहायशी मकान के तीसरी मंजिल में रह रहे किरायेदार विक्रम सिंह @ विक्की (26 वर्ष) पुत्र सुरेश चन्द निवासी उमरी विजर्ग डाकघर रेरिया तहसील डेरापुर जिला कानपुर देहात (उत्तर प्रदेश)व एक युवती निवासी टिक्कावनी डाकघर योल कैन्ट जिला कांगड़ा के कमरे में दबिश दी तथा कमरे की विधिवत तलाशी के दौरान 7.140 ग्राम चिट्टा/हैरोइन बरामद की गई है । उपरोक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही करने के उपरांत बरामद नशा की खरीद फरोख़्त का पता लगाया जा रहा है । मामले में आगामी जांच जारी है ।
कोई टिप्पणी नहीं