पूर्व मंत्री एवम भाजपा उपाध्यक्ष गोविंद ठाकुर ने पुण्यतिथि पर रोपा पौधा - Smachar

Header Ads

Breaking News

पूर्व मंत्री एवम भाजपा उपाध्यक्ष गोविंद ठाकुर ने पुण्यतिथि पर रोपा पौधा

 पूर्व मंत्री एवम भाजपा उपाध्यक्ष गोविंद ठाकुर ने पुण्यतिथि पर रोपा पौधा 


मनाली : ओम बौद्ध /

पूर्व मंत्री एवं भाजपा उपाध्यक्ष गोविंद ठाकुर ने अपने गाँव कन्याल में पंचायत निरीक्षक स्वर्गीय रोशन लाल ठाकुर जी की पुण्यतिथि(बरसी) पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाने हेतु पधरा क्लोन के जंगल में एक देवदार का पौधा रोपित किया गया।

इस पुण्य कार्य में उनके सुपुत्र अर्जुन ठाकुर ने प्रथम पौधा रोपकर एक भावुक व प्रेरणादायक संदेश दिया। गाँववासियों की उपस्थिति ने यह सिद्ध किया कि स्व. रोशन लाल आज भी जनमानस के हृदय में जीवित हैं।

वर्षा ऋतु के इस पावन समय में हम सभी गांववासियों ने यह संकल्प लिया है कि हम हर विशेष अवसर चाहे वह जन्मदिन हो, स्मृति दिवस या कोई अन्य महत्वपूर्ण दिन हो सामूहिक रूप से पौधरोपण करेंगे। 

गोविंद सिंह ठाकुर ने अपील की कि आप भी अपने जीवन के हर विशेष दिन को प्रकृति से जोड़ें एक पौधा लगाएँ, एक जीवन बचाएँ। इस अवसर पर उनके साथ सभी गांव बासी उपस्थित रहे l

कोई टिप्पणी नहीं