पर्यावरण प्रेमी ने जखाड़ा में बैठक कर बताया
पर्यावरण प्रेमी ने जखाड़ा में बैठक कर बताया
किन -किन अधिकारियों के खिलाफ माननीय उच्च न्यायलय ने लिया है कड़ा संज्ञान
फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /
आपको बता दें पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा ने मंगलवार दोपहर बाद 2 बजे जखाड़ा में स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर बताया कि माननीय उच्च न्यायलय के आदेशों की अनुपालना न करने पर किन -किन अधिकारीयों के खिलाफ माननीय उच्च न्यायलय ने कड़ा संज्ञान लिया है.
उन्होने बताया कि करीब पौने दो वर्ष पूर्ब माननीय उच्च न्यायलय ने कुल 9 अधिकारीयो को वर्ड सेंचुरी एरिया में पहुंचने बाले गुज्जरो के खिलाफ कड़ी कार्रवाही के आदेश जारी किये थे.
इसके बाबजूद उक्त अधिकारीयों ने न 2024 में कोई कार्रवाही की और न ही 2025 में अब तक.
जिसके चलते माननीय उच्च न्यायलय के आदेशों की अनुपालना न करने पर 15 दिन का नोटिस भेजा ग्या था.
उसकी अवधि खत्म होने पर अब माननीय उच्च न्यायलय में 9 अधिकारीयों के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है.
कहा जिसका शीर्षक है मिलखी राम शर्मा बनाम केके पंत व अन्य .
कोई टिप्पणी नहीं