पालमपुर के शुभम अवस्थी को नेशनल ह्यूमन राइट ऑर्गनाइजेशन के यूथ चेयरमैन नियुक्त किया गया
पालमपुर के शुभम अवस्थी को नेशनल ह्यूमन राइट ऑर्गनाइजेशन के यूथ चेयरमैन नियुक्त किया गया
पालमपुर (ब्यूरो):- नेशनल ह्यूमन राइट ऑर्गनाइजेशन के चेयरपर्सन यशराज कोलधार ने हिमाचल प्रदेश पालमपुर के रहने वाले शुभम अवस्थी को नेशनल यूथ चेयरमैन नियुक्त किया। विशाल शर्मा नेशनल डिप्टी चेयरमैन, विप्लव शर्मा चेयरमैन हिमाचल प्रदेश, मनदीप मकर पंजाब इंचार्ज, की देख रेख में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन में शामिल किया गया।
संवादाता से बात करते हुए शुभम अवस्थी ने यूथ चेयरमैन बनने पर सभी सीनियर साहिबान ओर सारी टीम का शुक्रिया अदा करते हुए भविष्य में ह्यूमन राइट को ओर मजबूत करने,ईमानदारी से काम करने को लेकर बात की और अपनी हिमाचल की सारी टीम के साथ संयोग करने को कहा।
कोई टिप्पणी नहीं