मनाली नगर परिषद ने स्वच्छता पर प्रदेश भर में हासिल किया 15 वा स्थान : मनोज लारजे
मनाली नगर परिषद ने स्वच्छता पर प्रदेश भर में हासिल किया 15 वा स्थान : मनोज लारजे
मनाली : ओम बौद्ध /
नगर परिषद मनाली ने इस साल स्वछता में प्रदेश भर में 15 वा स्थान हासिल किया हैं। पिछले साल के मुकाबले इस साल परिषद ने संतोषजनक सुधार किया, जहां पिछले साल स्वछता में मनाली का स्थान 25 नंबर था वहीं इस साल सुधार करते हुए 15 वा रैंक हासिल किया हैं। वहीं देश भर में मनाली का रैंक 1140 वा रैंक रहा।नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष मनोज लारजे ने जानकारी देते हुए बताया की स्वछता में मनाली ने जो यह सुधार किया हैं, उसमे नगर परिषद के कर्मचारी व समस्त मनाली की जनता का पूरा सहयोग रहा हैं। उन्होंने कहा की आने बाले समय में मनाली की स्वछता पर नगर परिषद मनाली का पूरा ध्यान रहेगा। मनोज ने बताया कि डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित करने में 30 प्रतिशत , कूड़ा निष्पादन में 46 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं मनोज ने बताया कि इस स्वच्छता अभियान में व्यापारियों और स्थानीय लोगों का भी बहुत सहयोग रहा है l उन्होंने बताया कि जिस वार्ड में स्वच्छता अधिक रहेगी उन स्वच्छता कर्मियों को साल के अंत में पुरस्कृत भी किया जाएगा l कार्यकारी अधिकारी करुण भरमौरिया ने कहा कि नगर परिषद मनाली ने जिला कुल्लू में पहला और प्रदेश में 15 बा रैंक हासिल किया है l
कोई टिप्पणी नहीं