केलांग में मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन का प्रशिक्षण शुरू - Smachar

Header Ads

Breaking News

केलांग में मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन का प्रशिक्षण शुरू

 केलांग में मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन का प्रशिक्षण शुरू


 केलांग : ओम बौध्द /

उपायुक्त कार्यालय के विडीयो कान्फ्रैंस हाल में निर्वाचन विभाग के नोडल ऑफिसर एवं सेक्टर ऑफिसर का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन निर्वाचक रजीस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम केलांग आकांक्षा शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। इस प्रशिक्षण के अंतर्गत जिला लाहौल स्पिति के सभी 92 मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करने बारे प्रशिक्षण दिया गया। मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन के दौरान सभी सेक्टर ऑफिसर मतदान केन्द्रों में उपलब्ध मूलभुत सुविधाओं का आंकलन करेंगे तथा इस बात की भी तस्दीक करेंगे की कोई मतदान केंद्र किसी कारणवश क्षति-ग्रस्त तो नहीं हो गया है या फिर मुरामत करवाने की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त इस बात की भी जाँच की जाएगी की मतदाताओं की सुविधा हेतु कोई नया मतदान केंद्र खोला जाना प्रस्तावित तो नहीं है गोरतलव है कि यह प्रक्रिया दिनाक 21 जुलाई 2025 से 21 अगस्त 2025 की अवधि के दौरान पूर्ण की जाएगी और समस्त प्रक्रिया उपमंडला अधिकारी नागरिक केलंग व काजा के दिशा निर्देशों के अधीन अमल में लाई जाएगी दोनों अधिकारी उपरोक्त कार्य के सफल संचालनार्थ हेतु नोडल अधिकारी प्रतियुक्त किए गए हैं।

इस प्रशिक्षण में लाहौल उपमण्ड़ल के नोडल व सेक्टर ऑफिसर ने व्यक्तिगत रूप में तथा काजा उपमण्ड़ल के नोडल व सेक्टर ऑफिसर को वर्चुअल रूप में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर निर्वाचन तहसीलदार पवन राणा व निर्वाचन कानूनगों रजत सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं