चंबा पुलिस ने 3.518 किलोग्राम चरस की बरामद - Smachar

Header Ads

Breaking News

चंबा पुलिस ने 3.518 किलोग्राम चरस की बरामद


चंबा:जितेन्द्र खन्ना/
देर रात ट्रैफिक चैक पोस्ट तुन्नुहट्टी के पुलिस दल ने नियमित नाकाबंदी के दौरान बनीखेत की ओर से आ रही एक पिकअप गाड़ी नंबर HP73-8321 को चैकिंग के लिए रोका, जिसके चालक ने अपना नाम व पता मनीष कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी गाँव मधुवाड़ डाकघर चाँजू तहसील चुराह जिला चंबा बताया और साथ ही कहा कि गाड़ी मे मक्की है जिसे वह बेचने जा रहा है । 

पुलिस दल ने जब उपरोक्त गाड़ी को चैक किया तो उस गाड़ी मे मक्की की बोरियों के बीच मे एक बैग पड़ा था जिसे शक के आधार पर चैक किया गया तो उसमे से कुल 3.518 किलोग्राम चरस बरामद की गई जिस पर उक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी मे मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं