गैलेक्सी स्कूल के होनहार छात्रों को जीवन बीमा निगम ने सर्वश्रेष्ठ छात्र पुरस्कार से नवाजा
गैलेक्सी स्कूल के होनहार छात्रों को जीवन बीमा निगम ने सर्वश्रेष्ठ छात्र पुरस्कार से नवाजा
नगरोटा सूरियां: प्रेम स्वरूप शर्मा/ गैलेक्सी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियां में भारतीय जीवन बीमा पॉलिसी ने सभी सदस्यों को बहुत महत्वपूर्ण जानकारी दी, जिसमें एल आई सी देहरा ब्रांच मैनेजर प्रवीण कुमार, असिस्टेंट ब्राँच मैनेजर प्रवीण कुमार, असिस्टेंट सचिन, एलआईसी एडवाइजर रीना धरोच मुख्य रूप से सलाहकार थे । इन्होंने स्कूल सत्र 2021 -22 के सभी मेधावी छात्रों को ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित किया । जिसमें कक्षा पहली से आरोही गुलेरिया दूसरी से अथर्व कश्यप, तीसरी से अथर्व भारती , चौथी से पीहू, पांचवी से आकांक्षी, छठी से साधिका, सातवीं से रीत गौरा, आठवीं से प्रियांशी गुलेरिया, नवमी से सलज महाजन,10वीं से रंजना और कक्षा ग्यारहवीं से कृतिका वैद्य थी।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक निदेशक.डॉक्टर गुलशन कुमार निर्देशिका किरण लता वैद्य, प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा समन्वयक श्वेता वैद्य, अध्यापक वर्ग और मीडिया रिपोर्टर भी उपस्थित थे। एक बीमा कंपनी का प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में कितना महत्व है, चाहे वह जीवन के साथ हो या जीवन के बाद हो ऐसी महत्वपूर्ण जानकारियों को भी इस सभा में सांझा किया गया। अंत में स्कूल प्रधानाचार्य ने एल आई सी ब्रांच देहरा का यहां आकर इतनी अच्छी जानकारी देने के लिए धन्यवाद किया।
कोई टिप्पणी नहीं