अटल बिहारी वाजपेई, राजकीय महाविद्यालय तकीपुर जिला कांगड़ा में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

अटल बिहारी वाजपेई, राजकीय महाविद्यालय तकीपुर जिला कांगड़ा में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया

 


ज्वाली (रतीक्ष कुमार) हि॰प्र॰ युवा सेवा एवम् खेल विभाग जिला कांगड़ा के तत्वावधान अटल बिहारी वाजपेई, राजकीय महाविद्यालय तकीपुर जिला कांगड़ा में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीओ के एस अत्री द्वारा किया गया तथा , समापन समारोह में एसडीएम कांगड़ा नवीन तंवर ने शिरकत की तथा विधार्थियों को कला धन संस्कृति से जुड़ने वन व्यक्तित्व विकास में इसके महत्व पर महत्वपूर्ण जानकारी सांझी की कार्यक्रम में जिला कांगड़ा के विभिन्न विकास खंडों से आएं प्रतिभागियों ने एकल वन समूह नृत्य एकल वं समूह गायन कथक , तबला वादन , बांसुरी, हारमोनियम, शास्त्रीय संगीत वं नृत्य एलोकेशन वं एकाकी मंचन किया कार्यक्रम में राम सिंह, पुष्पिंदर चौहान व 

प्रो॰अमन वालिया ने बतौर निणार्यक भूमिका निभाई इस अवसर पर जिला युवा खेल अधिकारी श्री नरेश गुलेरिया तथा विभाग के अन्य कर्मचारियों ने बेहतरीन प्रबंधन कर कार्यक्रम को सफल बनाया कथक नृत्य में पहले स्थान नगरोटा बगवां की दिव्या दूसरे स्थान रैत खण्ड से कार्तिका ने जीता शास्त्रीय गायन प्रथम स्थान पारूल,देहरा विकास खंड व दितिय स्थान नगरोटा की मिलन ने पाया। हारमोनियम में पहला स्थान इंदौरा के अमन वं दूसरा स्थान नुरपूर के विकास ने अर्जित किया तबला वादन में पहला स्थान नगरोटा बगवां के निखिल व दूसरा स्थान सार्थक नगरोटा सूरियां को मिला एलोकेशन में नगरोटा बगवां के अमन सिंह पहला स्थान और दूसरा स्थान पंचरूखी की प्रिया ने जीता लोकनृत्य समूह में पहला स्थान देहरा वं दूसरा स्थान भावरना खंड को मिला तथा लोकनृत्य समूह में पहला स्थान कांगड़ा वं दूसरा स्थान खंड को मिला इस अवसर पर जिला युवा सेवा खेल अधिकारी नरेशपाल गुलेरिया , युवा संयोजक जिला कांगड़ा सन्नी कुमार, सुरेन्द्र मोहन, मनमोहन कुमार वीरेन्द्र सिंह राणा,प्रो॰नीरज शर्मा डॉ भगवान दास, डॉ सुनील कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं