नगर परिषद के कुरांह स्थित कूड़ा संयंत्र में ग्रामीणों द्वारा लगाए गए ताले को प्रशासन ने खुलवा दिया - Smachar

Header Ads

Breaking News

नगर परिषद के कुरांह स्थित कूड़ा संयंत्र में ग्रामीणों द्वारा लगाए गए ताले को प्रशासन ने खुलवा दिया


चंंबा:जितेन्द्र खन्ना/
नगर परिषद के कुरांह स्थित कूड़ा संयंत्र में ग्रामीणों द्वारा लगाए गए ताले को प्रशासन ने खुलवा दिया है। ग्रामीणों की ओर से करीब एक सप्ताह पहले जड़े ताले को खुलवाने के लिए प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों का स्थानीय महिलाओं ने घेराव भी किया। एसडीएम चम्बा अरुण कुमार शर्मा ने स्थिति को संभालते हुए महिलाओं से बातचीत की। काफी देर तक समझाने- बुझाने के बाद ग्रामीणों ने कूड़ा सयंत्र के दरवाजे पर जड़े ताले को खोल दिया। महिलाओं ने 15 दिनों के भीतर समस्या का स्थाई हल करने का अल्टीमेटम देते हुए दोबारा से कड़े कदम उठाने की बात कही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कूड़ा संयंत्र में गंदगी और बदबू से क्षेत्र का वातावरण खराब हो रहा है। कुरांह के इर्द-गिर्द गंदगी फैल रही है। इससे पूर्व भी ग्रामीणों की ओर से कूड़ा संयंत्र का कई बार विरोध किया जा चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि कूड़ा संयंत्र में स्थापित मशीनें नहीं चलने के कारण यह दिक्कत पेश आई है। यदि समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया जाता है तो ग्रामीण इसका विरोध करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि कूड़ा संयंत्र के कारण स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो चुका है। इससे उठने वाली बदबू के चलते जहां सांस लेना मुश्किल है। वहीं बीमारियों के फैलने का भी खतरा बना हुआ है। एसडीएम चम्बा अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि कुरांह कूड़ा संयंत्र पर लटके ताले को खुलवा दिया गया है। मशीन के खराब होने के कारण समस्या पेश आई है, जिसे दुरुस्त करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि यहां कूड़े का सही ढंग से निष्पादन किया जाए ताकि बदबू जैसी समस्या पेश न आएं। उन्होंने कहा कि भविष्य में समय- समय पर अधिकारियों द्वारा संयंत्र के निरीक्षण किए जाएंगे ताकि व्यव्स्था प्रभावित न हो।

कोई टिप्पणी नहीं