सावधान रहें वृष, कर्क, सिंह, कन्या, धनु राशि वाले, देखें आज का पंचांग - Smachar

Header Ads

Breaking News

सावधान रहें वृष, कर्क, सिंह, कन्या, धनु राशि वाले, देखें आज का पंचांग

 


सावधान रहें वृष, कर्क, सिंह, कन्या, धनु राशि वाले, देखें आज का पंचांग 


तिथिअमावस्या15:46:07
पक्षकृष्ण
नक्षत्रमूल25:12:15*
योगगण्ड13:39:56
करणनाग15:46:07
करणकिन्स्तुघ्न25:57:04*
वारशुक्रवार
माह (अमावस्यांत)मार्गशीर्ष
माह (पूर्णिमांत)पौष
चन्द्र राशि   धनु
सूर्य राशि   धनु
रितुशिशिर
आयनउत्तरायण
संवत्सरशुभकृत
संवत्सर (उत्तर)नल
विक्रम संवत2079 विक्रम संवत
गुजराती संवत2079 विक्रम संवत
शक संवत1944 शक संवत
सौर प्रविष्टे8, पौष
Jalandhar, India
सूर्योदय07:24:49सूर्यास्त17:28:40
दिन काल10:03:51रात्री काल13:56:35
चंद्रास्त17:17:34चंद्रोदय31:52:30*

सूर्योदय
लग्न  धनु 7°1' , 247°1'
सूर्य नक्षत्रमूलचन्द्र नक्षत्रमूल
पद, चरण
1 येमूल09:20:51
2 योमूल14:38:47
3 भामूल19:55:51
4 भीमूल25:12:15*
1 भूपूर्वाषाढा30:28:07*



मेष राशि- विद्यार्थियों की सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा. ग्रह स्थिति प्रतिकूल रहेगी. व्यवसायिक गतिविधियों के प्रति लापरवाही और आलस्य बिल्कुल ना करें. इस समय बहुत मेहनत और ध्यान देने की जरूरत है. आपको अपनी मेहनत अनुरूप कम ही परिणाम मिलेंगे. कर्मचारियों को लेकर कुछ समस्याएं आ सकती हैं.


अधिकारी और बड़े लोगों से संपर्क बना कर रखना व्यवसाय के लिए फायदेमंद रहेगा. नकारात्मक लोगों से दूरी रखें, वरना इसका असर मान सम्मान और कार्य क्षमता पर भी पड़ेगा. दाम्पत्य जीवन में प्यार तो रहेगा लेकिन फिर भी कुछ ऐसी बातें होंगी, जो आपके प्रिय आप से छुपा सकते हैं, जिससे आपके बीच दूरी बढ़ सकती है.


वृषभ राशि- नौकरी में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने से प्रसन्नता रहेगी. युवाओं को करियर संबंधी सफलता मिलेगी. बिजनेस में मेहनत के मुताबिक नतीजे हासिल होंगे. कमीशन, कंसल्टेंसी आदि जैसे व्यवसाय में बेहतरीन मुनाफा होने की उम्मीद है. बिजनेस में सफलता के लिए पैसों के मामले में स्वार्थी होना जरूरी है.बड़ों का आशीर्वाद मिलेगा. जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी. लक्ष्मीनारायण, बुधादित्य, सुनफा और वासी योग के बनने से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को परीक्षाओं की तैयारी करने वाले परीक्षा में उत्तीर्ण होने से नियुक्ति भी प्राप्त हो सकती हैं. अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें.


मिथुन राशि- विद्यार्थी दोस्तों के साथ गपशप में अपना समय बर्बाद करेंगे. इस समय मीडिया और ऑनलाइन विज्ञापनों पर ज्यादा ध्यान दें. जन संपर्क को और मजबूत बनाएं. समय के साथ-साथ अपनी कार्यप्रणाली में भी बदलाव लाने की जरूरत है. कोई महत्वपूर्ण और फायदेमंद यात्रा रद्द होने से मन उदास रहेगा.


नौकरीपेशा व्यक्तियों का कोई प्रोजेक्ट पूरा होने से कंपनी को भरपूर फायदा होगा. दाम्पत्य जीवन में ग्रहों का साथ मिलने से आपकी लाइफ शानदार गुजरेगी. हेल्थ बिगड़ सकती है. बाहर खाना खाने से परहेज करें.


कर्क राशि- व्यवसायिक गतिविधियां व्यवस्थित रूप से जल्दी रहेंगे. आपको अपनी मेहनत के अनुरूप बेहतरीन परिणाम भी हासिल होंगे. लक्ष्मीनारायण, बुधादित्य, सुनफा और वासी योग के बनने से काफी दिनों से मार्केट से रुकी हुई पेमेंट मिल जाने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा.ऑफिस संबंधी कार्यों की वजह से किसी सहयोगी के साथ वाद विवाद में ना पड़े. स्टाफ तथा सहयोगियों का भी उचित सहयोग रहेगा. पर्सनल लाइफ खुशी से भरा रहेगा. लाइफ पार्टनर कोई खुशखबरी सुना सकता है, जो आर्थिक तौर पर आपके लिए अच्छी होगी. विद्यार्थियों दोस्तों के साथ किसी पिकनिक स्पॉट पर मस्ती करने जाएंगे. सेहत अच्छी रहेगी. ज्यादा मसालों का सेवन ना करें.

सिंह राशि- दाम्पत्य जीवन में परेशानियों का सिलसिला चलता रहेगा. दोपहर बाद कुछ राहत महसुस हो सकती है. बिजनेस में ज्यादा मेहनत की जरूरत है. व्यवसाय से संबंधित कोई नया प्रयोग करने वाले हैं, तो उसके बारे में पहले अच्छी तरह जांच पड़ताल करना जरूरी है. आयात-निर्यात संबंधी निर्णयों पर सोच समझकर ही कोई फैसला लें.

जल्दीबाजी की वजह से नुकसान हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों के कामों में अचानक परेशानियां आ सकती हैं. विद्यार्थियों अपने अमूल्य समय को बेकार में बर्बाद न करें. अपने खाने-पीने पर भी बहुत ज्यादा ध्यान दें और मसालों से परहेज करें. ज्यादा पानी पीने की आदत डालें.

कन्या राशि- जोड़ों में दर्द से आप परेशान रहेंगे. बिजनेस में अपनी सूझबूझ और समझदारी से किसी समस्या का हल पाने में सफल रहेंगे. अधिकारी और बड़े लोगों से संपर्क बना कर रखना व्यवसाय के लिए फायदेमंद रहेगा. अपने काम में एकाग्र रहने से नई उपलब्धियां हासिल हो सकती हैं.

कार्यस्थल पर कर्मचारियों को लेकर कुछ समस्याएं आ सकती हैं. शादीशुदा जातक अपने गृहस्थ जीवन में कुछ कमियों को नजरअंदाज करने की कोशिश करेंगे और जीवन साथी को खुश रखने के लिए उनके लिए कुछ विशेष करने की कोशिश करेंगे.विद्यार्थियों काफी आत्मविश्वास नजर आएंगे. लेकिन आप ओवर आत्मविश्वास से दुरिया बनाकर रखें तो आपके लिए और भी बेहतर रहेगा.


तुला राशि- खिलाड़ियों को अपने फील्ड में किसी बात को लेकर थोड़ी निराशा हो सकती है, लेकिन आपको अपनी स्थितियों को मजबूत करना होगा. आपके बिजनेस के सही वित्त प्रबंधन के कारण आप सफलता के नए आयाम हासिल कर सकेंगे. मार्केटिंग से जुडे बिजनेसमैन को थोड़ा गंभीर रवैया अपनाना जरूरी होगा.


हल्के में स्थितियों को लेना नुकसानदायक हो सकता है. वर्कस्पेस पर आप लकीर के फकीर बनने की बजाय कुछ नया करने की कोशिश करेंगे और चुनौतियों से ना घबराए अपने आत्मविश्वास को जगाने से आपको अपने रिश्तो से प्यार और अपने कामों में सफलता मिलेगी. जिन लोगों का जन्मदिन है, उन्हें फैमली के साथ सेलिब्रेट करते हुए समय व्यतीत करना चाहिए. अपने घर में चल रही परिस्थितियों पर आपका पूरा नियंत्रण होगा. आपके प्रयास सफल होंगे. आंखों में दर्द भी हो सकता है. जरूरत पड़ने पर दवा लें

वृश्चिक राशि- सुनफा और वासी योग के बनने से विद्यार्थियों के द्वारा की गई मेहनत का उचित फल मिल सकता है. सेहत अच्छी रहेगी. व्यवसायिक स्थल को नया लुक देने के लिए किसी विशेषज्ञ से सलाह मशवरा हो सकता है. आप सुबह 7:00 से 8:00 और शाम 5:00 से 6:00 बजे के मध्य यह कार्य करें.

बिजनेस में स्टाफ और सहयोगियों का उचित योगदान रहेगा. इससे उत्पादन बढ़ेगा. ऑफिस में कामकाज को लेकर अतिरिक्त समय भी देना पड़ेगा. काम के सिलसिले में आपका दिनमान अच्छा है. घरवालों के साथ कहीं बाहर खाना खाने की प्लानिंग बन सकती है. लाइफ पार्टनर बिजनेस करने की इच्छा जाहिर कर सकता है.

धनु राशि- फैमली में बिखराव जैसी स्थिति बन सकती है. बिजनेस के कामों में लापरवाही और आलस करने से दिक्कतें आ सकती हैं. इसलिए प्लानिंग बनाकर अपने काम पूरे करें. सरकारी कार्यों में किसी भी तरह की दखलअंदाजी ना करें तथा पार्टनरशिप से जुड़े बिजनेस में पारदर्शिता बना कर रखना जरूरी है, अन्यथा संबंध खराब हो सकते हैं.

ऑफिस से संबंधित कागजातों को सुव्यवस्थित तथा पूरा रखें. कार्यक्षेत्र में जरूरी फैसले लेने से पहले किसी काबिल इंसान की सलाह जरूर लें. विद्यार्थियों के विदेश जाने की प्लानिंग फैमली मेंकिसी की हेल्थ से जुड़ी समस्या के चलते रद्द हो सकती है. हेल्थ का ध्यान रखें किसी भी प्रकार की लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है.


मकर राशि- फैमली में दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ वक्त बिताएंगे. भाई बहन अपनी किसी समस्या को आपके सामने रखेंगे, जिसे दूर करने का प्रयास आप करेंगे. बिजनेस में कुछ कामों में विलंब हो सकता है, जिससे आपका सोचा हुआ समय व्यर्थ हो सकता है. बिजनेस से जुड़ी कोई यात्रा भी करनी पड़ सकती है. ये वक्त अपने मार्केटिंग और संपर्क सूत्रों को और मजबूत करने में बीताएं करें.


लक्ष्मीनारायण और बुधादित्य योग के बनने से आपको अच्छा खासा मुनाफा होगा. ऑफिस के काम को उचित तरीके से करने में सक्षम रहेंगे, और कंपनी को फायदा भी होगा साथ ही ऑफिस से संबंधित काम ज्यादा रहेंगे. खिलाड़ियों के किसी गतिविधि को लेकर दूर यात्रा करने की संभावना बनेगी. पेट में दर्द की शिकायत हो सकती है.


कुंभ राशि- बीमा और कमीशन से बिजनेस में फायदेमंद स्थिति बन रही है. सरकारी ठेकेदारी से जुड़े बिजनेस में अचानक फायदा हो सकता है. वर्कस्पेस पर उच्चाधिकारियों का दबाव रहेगा. नौकरी पेशा लोगों यात्रा पर जाना पड़ सकता है. घर में किसी बुजुर्ग की सेहत की चिंता रहेगी और उनका ध्यान रखेंगे. घरेलू खर्च करेंगे और घर की स्थितियों का जायजा लेंगे. विद्यार्थियों अपने फील्ड में व्यस्त रहेंगे. सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा.


मीन राशि- सरकारी जॉब की कोशिश कर रहे लोगों को खुशखबरी मिल सकती है. बिजनेस पर काफी ध्यान देंगे और उसमें चल रही समस्याओं को दूर करने के लिए काफी विचार-विमर्श करेंगे. वासी और सुनफा योग के बनने से कार्यक्षेत्र में आपकी उपस्थिति और एकाग्रता माहौल को अनुशासित रखेगी. कर्मचारियों का भी सहयोग रहेगा.


कार्य का ज्यादा प्रेशर होने से आप थोड़े चिड़चिड़े हो सकते हैं. विरोधियों पर भारी पड़ेंगे. बिजनेस एग्रीमेंट से फायदेमंद रहेगा. सरकारी कामों से जुड़े बिजनेस में आपको बहुत सफलता मिलेगी. घरेलु काम के सिलसिले में दिन मजबूत है. प्रेम जीवन खुशनुमा रहेगा और आपका प्रिय कोई खुश करने वाली बात करेगा. विद्यार्थियों सोशलसाइट पर व्यस्त रहेंगे. बाहरी खान-पान से दूर रहें।



कोई टिप्पणी नहीं