चंबा में राष्ट्रीय गणित दिवस 2022" के उपलक्ष पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया - Smachar

Header Ads

Breaking News

चंबा में राष्ट्रीय गणित दिवस 2022" के उपलक्ष पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया

चंबा: जितेन्द्र खन्ना/   राजकीय महाविद्यालय चम्बा में गणित विभाग के गणितीय सोसाइटी व गणित- भौतिकी विद्यार्थी संघ के सयुंक्त तत्वावधान में "राष्ट्रीय गणित दिवस 2022" के उपलक्ष पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया । ज्ञात रहे राष्ट्रीय गणित दिवस हर साल 22 दिसंबर महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर "गणित का इतिहास व गणित का उदगम" विषय पर भाषण, प्रश्नोत्तरी, पोस्टर बनाओ व गणित ऑलम्पियाड, कोट्स लेखन प्रतियोगिताओं का


आयोजन किया गया । इस अवसर पर सेवानिवृत प्राचार्य एवं गणितज्ञ प्रोफेसर सुमन बेदी जी मुख्यातिथि तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शिव दयाल जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । उक्त जानकारी देते हुए गणितीय सोसाइटी की प्रभारी डॉ तेज सिंह ने कहा कि सर्वप्रथम मुख्यातिथि प्रोफेसर सुमन बेदी व प्राचार्य डॉ शिव दयाल जी द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। विभिन्न प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया । 

डॉ शिव दयाल जी ने अपने मुख्यातिथि व सभी अतिथियों का विधिवत स्वागत किया । अपने सम्बोधन में मुख्यातिथि ने कहा कि इस तरह की सह-शैक्षणिक गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण एवम समग्र विकास में सहायक होती हैं । उन्होंने भारत की समृद्ध संस्कृति और वैज्ञानिक दृष्टिकोण तथा भारतीय वैज्ञानिकों, गणितज्ञों का विश्व स्तर पर योगदान सम्बन्धित विषयों पर व्यापक चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रूचि, वैज्ञानिक दृष्टिकोण की जागृति व आगे बढ़ने की प्रतिस्पर्धा शुरू होती है । उन्होंने इस बेहतरीन आयोजन के लिए गणित विभाग व भौतिकी विभाग की खूब सराहना की । प्रतियोगिताओं में डॉ हेमन्त पाल, डॉ मनेश वर्मा, प्रोफेसर अविनाश, डॉ सुनील शर्मा, डॉ तेज सिंह, डॉ शैली महाजन ने निर्णायक की भूमिका निभाई । कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा हिमाचल नाटी, पंजाबी भांगड़ा, एकल गान, एकल नृत्य के रूप में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 

निर्णायकों के अंतिम निर्णय के अनुसार गणित ऑलम्पियाड प्रतियोगिता में - पायल ठाकुर -प्रथम, प्रशांत ठाकुर- द्वितीय- आंचल ठाकुर- तृतीय : कोट्स लेखन प्रतियोगिता में - प्रियंका नेगी-प्रथम, साक्षी ठाकुर-द्वितीय- पूजा - तृतीय : पोट्रेट / स्केच बनाओ प्रतियोगिता में:- खुशी ठाकुर -प्रथम,आयुषी गुप्ता - द्वितीय, तन्वी चौहान - तृतीय ; भाषण प्रतियोगिता में : -- आरुषि -प्रथम, शाक्षी-द्वितीय, - नेहा तृतीय ; प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रियंका, साक्षी, हिमांशु ठाकुर प्रथम, आदर्श, अमन, हिमांशु वर्मा द्वितीय, व महिमा, रितिका, सुरेश- तृतीय रहे । प्राचार्य द्वारा मुख्यातिथि को बैज लगाकर, पुष्प गुच्छ, शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । मुख्यातिथि द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर प्रोफेसर परविंद्र कुमार, डॉ हेमन्त पाल, डॉ मनेश वर्मा, डॉ चमन सिंह, डॉ तेज सिंह, डॉ प्रोमिला, डॉ सुनील शर्मा, विद्यार्थियों में प्रिया, पंकज, अनामिका, पमेश, अंकित मेहता, किरण शर्मा, अंकिता, दिनेश, प्रमोद, पवन, अंजलि, विक्रांत, अजय, भूमिका इत्यादि उपस्थित रहे ।




कोई टिप्पणी नहीं