नूरपुर के विकास ने वाशिंगटन में F&B मैनेजर के रूप कार्यरत होकर देश व प्रदेश का नाम किया रौशन
नूरपुर: संजीव महाजन/ जिला कांगड़ा तहसील नूरपुर कमनाला पंचायत के गांव मठोली के रहने वाले हैं विकास भारद्वाज सुपुत्र सरदारी लाल जो कि पिछले 4 साल से अमेरिका में काम कर रहे हैं अब उनकी ज्वाइन वाशिंगटन में F&B मैनेजर के रूप में होने से गांव व घर में खुशी का माहौल है उनके अंदर अभी लगभग 400 से अधिक कर्मचारी काम करेंगेे।
वाशिंगटन में अच्छे रैंक पर ज्वाइन करने पर उनके पिता का कहना है कि उनके बेटे ने भारत व हिमाचल का नाम रोशन किया है । विकास व उनके परिवार को हिमाचल मीडिया की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं।
कोई टिप्पणी नहीं