फतेहपुर के छत्तर जोगिया में कांगडा बैक के शाखा प्रबन्धक ने लोगों किसान कैडिट कार्ड, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने के लिए प्रेरित किया गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

फतेहपुर के छत्तर जोगिया में कांगडा बैक के शाखा प्रबन्धक ने लोगों किसान कैडिट कार्ड, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने के लिए प्रेरित किया गया


 फतेहपुर :बलजीत ठाकुर /
नावार्ड के सौजन्य से वितीय एवं डिजिटल जागरुकता कैम्प कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैक शाखा मकडोली के सहयोग से ग्राम पंचायत छत्तर जोगिया के परिसर मेें कांगडा बैक के शाखा प्रबन्धक बलवन्त सिह की अध्यक्षता में लगाया गया।

जिसमें किसान कैडिट कार्ड, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा ,सामाजिक सुरक्षा बीमा, सेल्फ हैल्प ग्रुप(SHG)के माध्यम से महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने के लिए प्रेरित किया गया जिसमें इस अवसर पर बैंक के कर्मचारियों द्वारा डिजीटल टान्जीशन व डिजिटल फरौड के वारे व खाताधारको को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा वारे विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर हरबन्स लाल मदन लाल किशोरी लाल सीमा देवी संध्या देवी निर्मला देवी श्वेता शर्मा शारदा देवी सुरजीत सिह भान सिह अमर सिंह सहित गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं