लोकसभा चुनावों में जनता कांग्रेस पार्टी उतार सकती है शिमला सीट से समाजसेवी रॉबट रॉय को अपना प्रत्याशी - Smachar

Header Ads

Breaking News

लोकसभा चुनावों में जनता कांग्रेस पार्टी उतार सकती है शिमला सीट से समाजसेवी रॉबट रॉय को अपना प्रत्याशी

 लोकसभा चुनावों में जनता कांग्रेस पार्टी उतार सकती है शिमला सीट से समाजसेवी रॉबट रॉय को अपना प्रत्याशी


 जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे- वैसे अभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशी को मैदान में उतारने में लगे हुए हैं। जहां कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी अपने अपने प्रत्याशी की सूची जारी कर रही है और कुछ लोकसभा प्रत्याशियों की लिस्ट आनी बाकी है। ठीक उसी तरह जनता कांग्रेस पार्टी भी हिमाचल में अपने प्रत्याशी उतारने की कोशिश में लगी है। सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है कि शिमला सीट से जनता कांग्रेस पार्टी ने युवा समाज सेवी रॉबट रॉय को मैदान में उतार सकती है। रॉबट रॉय समाजसेवक हैं। साथ ही हर जगह अच्छी पैठ रखते हैं। रॉबट रॉय एक साधारण परिवार से संबंध रखते हैं और जनता के बीच कार्य करते हैं लोकसभा चुनावों में वह जनता कांग्रेस पार्टी के लिए हिमाचल में तीसरा विकल्प उभर सकते हैं बाकी सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि रॉबट रॉय शिमला लोकसभा चुनाव से प्रत्याशी हो सकते हैं यह तो प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट निकलने के बाद ही पता चलेगा की किसकी टिकट फाइनल होती है।रॉबट रॉय पर अपना दाव खेल सकती हैं जनता कॉंग्रेस पार्टी ।

कोई टिप्पणी नहीं