फोरेंसिक सेवा निदेशालय हिमाचल प्रदेश द्वारा 15 दिवसीय फिंगर प्रिंट कोर्स की पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुई शुरुआत
फोरेंसिक सेवा निदेशालय हिमाचल प्रदेश द्वारा 15 दिवसीय फिंगर प्रिंट कोर्स की पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुई शुरुआत
एसपी अशोक रतन रहे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित
17 प्रशिक्षु लेंगे प्रशिक्षण
एसपी ने कहा और मजबूती से निखरेंगे आफिसर
जिला पुलिस कार्यालय में 17 प्रशिक्षुओं को फिंगर प्रिंट की दी जा रही हैं ट्रेनिंग
पुलिस जिला नूरपुर कार्यालय में 15 दिन के फिंगर प्रिंट कोर्स का शुभारंभ किया गया।
यह कोर्स अधिकारियों को और अधिक सशक्त बनाने के लिए फोरेंसिक सेवा निदेशालय हिमाचल प्रदेश निदेशक डॉ मीनाक्षी महाजन के मार्गदर्शन में जिला पुलिस मुख्यालय में आयोजित किया जा रहा है!
इस दौरान एसपी अशोक रतन ने बताया कि यह कार्यक्रम फोरेंसिक सेवा निदेशालय हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित किया गया है तथा नूरपुर पुलिस इसमें संपूर्ण सहयोग कर रही है! उन्होंने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हमारे 17 आफिसर फिंगर प्रिंट की ट्रेनिंग ले रहे हैं! इससे हमारे इन्वेस्टिगेशन आफिसर एक नई स्किल, एक नई तकनीक से परिपूर्ण होकर लोगों की सेवा करेंगे तथा स्वयं भी भविष्य के लिए मजबूत होंगे!
उन्होंने बताया कि अगले 15 दिनों तक जिला कांगड़ा के 17 प्रशिक्षु फिंगर प्रिंट विकसित करने में निपुणता प्राप्त करेंगे!
इस अवसर पर एएसपी धर्म चन्द वर्मा, जिला फोरेंसिक इकाई नूरपुर के सहायक निदेशक डॉ विजय कुमार व हितेश कुमार भी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं