डीएवी महात्मा आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल टूटू द्वारा आज 15 अगस्त धूम धाम से मनाया गया
डीएवी महात्मा आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल टूटू द्वारा आज 15 अगस्त धूम धाम से मनाया गया
( शिमला : गायत्री गर्ग )
शिमला : इस अवसर पर पब्लिक सर्विस कमीशन के चेयरमैन रामेश्वर ठाकुर,मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए,साथ ही प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अनिल गोयल,ज्योति ठाकुर विशेष अतिथि उपस्थित रहे डीएवी स्कॉलवजी प्रधानाचार्य जीवन ज्योति ने मुख्य अतिथि व् आए हुए अन्य अतिथियों का स्वागत किया स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। चेयरमैन रामेश्वर ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूल प्रधानाचार्य की कड़ी मेहनत का नतीजा है जो आज स्कूलबेक एक एक बच्चा अपनी क्षमता से अधिक मेहनत कर रहा है उन्होंने कहा कि सभी बच्चे कड़ी मेहनत कर अपने क्षेत्र ओर प्रदेश का नाम रोशन करे और अपने गुरु जनों का आदर करे यही एक रास्ता उज्वल भविष्य दे सकता है | वहीं अनिल गोयल ने सभी को 78 वे स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी ओर बच्चों को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया यही आजादी के परवानों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।प्रधानाचार्य ने कहा कि डीएवी स्कूल को ओर बुलंदियों पर ले जाने के लिए हर एक जन मानस का सहयोग अति आवश्यक है।अमित खन्ना ने मंच का संचालन किया,इस अवसर पर रोनित आजाद वो अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं