राजस्थान 18 वर्षीय युवक की कुल्हाड़ी से हत्या, कारण नाजायज संबंध - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजस्थान 18 वर्षीय युवक की कुल्हाड़ी से हत्या, कारण नाजायज संबंध

राजस्थान 18 वर्षीय युवक की कुल्हाड़ी से हत्या, कारण नाजायज संबंध

राजस्थान : पुलिस ने मृतक के फोन को हत्या के बाद जब्त कर जांच आरम्भ करते हुए मोबाइल से मिले तथ्यों के आधार पर पुलिस ने मृतक की चाची से पूछताछ की। शुरुआत में तो उसने कुछ नहीं बताया लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद वह टूट गई और हत्या करना स्वीकार कर लिया। यह मामला राजस्थान के बाड़मेर जिले के रामसर थाने से निकल कर आया है।  

पुलिस की मानें तो जोगाराम की हत्या उसके नाबालिग दोस्त और चाची ने मिलकर की थी। जोगाराम का चाची के साथ नाजायज संबंध था। इस दौरान जोगाराम ने चाची के वीडियो और अश्लील तस्वीरें बनाकर अपने पास रख लीं। जोगाराम के पुणे में रहने के दौरान उसकी चाची ने नाबालिग दोस्त के साथ भी संबंध बना लिए थे। जब जोगाराम कुछ दिनों पहले पुणे से लौटा तो उसे पता चला कि उसकी चाची का नाबालिग के साथ अवैध संबंध है। इसके बाद एक दिन जोगाराम ने चाची के साथ जबरदस्ती संबंध बनाने की जिद की। लेकिन चाची ने मना कर दिया। इसके बाद जोगाराम को मारने के लिए उसकी चाची ने साजिश रची। उसने रात में छत पर सो रहे जोगाराम की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।


कोई टिप्पणी नहीं