हमीरपुर कार हादसे में 2 की मौत,एक युवक की 2 सप्ताह पहले हुई शादी
हमीरपुर कार हादसे में 2 की मौत,एक युवक की 2 सप्ताह पहले हुई शादी
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पंचायत जंगल के दुधला गांव के पास शुक्रवार देर शाम करीब 6 बजे एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना कैसे हुई इसकी जांच शुरू कर दी है। सूचना मिलने तक निजी वाहन में सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों एवं पुलिस बल के जवानों के साथ राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने बताया कि निकटवर्ती पंचायत के दोनों युवक निजी वाहन द्वारा अपने घर वापस जा रहे थे। अचानक ही उनका वाहन साथ लगती खाई में लुढ़क गया, जिससे यह हादसा पेश आया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि एक युवक की अभी 2 सप्ताह पहले शादी हुई थी और दूसरा युवक आईटीआई सुजानपुर में शिक्षा ग्रहण कर रहा था
कोई टिप्पणी नहीं