अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला 2024 हॉकी टूर्नामेंट में यंग ब्लू क्लब सुजानपुर की टीम रही उपविजेता
अंतर्राष्ट्रीय चंबा मिंजर मेला 2024 हॉकी टूर्नामेंट में यंग ब्लू क्लब सुजानपुर की टीम रही उपविजेता सुजानपुर का नाम किया रोशन
( सुजानपुर : पंकज , अविनाश )
यंग ब्लू क्लब सुजानपुर की टीम ने चंबा मिंजर मेला में हॉकी का शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया l गोरतलब है की हर साल चंबा (हिमाचल) में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक और खेल मेला करवाया जाता है। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी और राष्ट्रिय स्तर की टीमें हिस्सा लेती है। यंग ब्लू क्लब सदस्यों चमेल सिंह, डॉ अर्जुन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें अपनी टीम के इस शानदार प्रदर्शन की बहुत खुशी है और आशा करते है की भविष्य में भी सुजानपुर की टीम और खिलाड़ी ऐसे ही अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करते रहेंगे। क्लब सदस्य चमेल सिंह, परस राम, घनश्याम सिंह नारू, दीपक ठाकुर, बलदेव राज शर्मा, हरभजन सिंह, सुरिंदर पठानिया, कमल किशोर,नंद लाल, सुरिंदर शर्मा, प्रेम शर्मा, सुरिंदर कुमार, अशोक जसरोटिया, सुदर्शन सलारिया,राजवीर सिंह, सर्वजीत सिंह, डिंपल शर्मा, नंद लाल, रविन्द्र शर्मा, प्रदीप ठाकुर, अर्जुन सिंह, सुमन ठाकुर, जगदीप जसरोटिया, मनजीत जसरोटिया, रणजोध जसरोटिया, गुरुदेव सिंह, विक्रम,राहुल फोतरा,होरेश शर्मा, योगेश शर्मा, नरेंद्र जसरोटिया, साहिल सलारिया,मनीष वर्मा, राजन जसरोटिया, सुनील कुमार, रजत,हरदेव सिंह,मिंटू, मुकेश आदि उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं