मनाली में 22 साल की युवती प्रिसिलिया की संदिग्ध मौत पर हुआ बबाल
मनाली में 22 साल की युवती प्रिसिलिया की संदिग्ध मौत पर हुआ बबाल
मनाली के खखनाल गांव की 22 वर्षीय प्रिसिलिया 7 अगस्त को घर से निकली थी| परिजनों से उसने कहा था कि वह दोस्तों के साथ जा रही है | कुछ दिन वह दो दोस्तों के साथ होटल में रही | लेकिन 10 अगस्त को उसका फोन बंद हो गया और फिर परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी | पुलिस तीन दिन तक सोई रही और इस मामले में कुछ नहीं किया| बाद में बेटी की लाश मिली| प्रिसिलिया जिन दो दोस्तों के साथ थी, उन्हें अरेस्ट किया गया है| साथ ही होटल संचालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है | लेकिन मनाली पुलिस अपनी लापरवाही को छुपाने के लिए कई सवालों के जवाब नहीं दे रही है |अहम बात है कि होटल की सीसीटीवी फुटेज को डिलीट किया गया है और ऐसे में मामला संदिग्ध बना हुआ है|
13 अगस्त को दोपहर बाद कुल्लू पुलिस ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और एसपी कुल्लू गोकुलचंद्रन कार्तिकेयन ने केवल इतना बताया कि युवती के 2 दोस्तों को अरेस्ट किया गया है | वहीं, युवती होटल में भी रुकी थी | उन्होंने कई सवालों के जवाब नहीं दिए. उधर, अब तक युवती की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है |शव को मंडी जिले के नेरचौक मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
आपको बता दें कि युवती के परिजनों ने पुलिस पर समय रहते कार्रवाई ना करने के आरोप लगाए हैं और उसकी मौत की सीबीआई जांच की मांग की है| परिजनों ने सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस ने जांच में तेजी नहीं दिखाई और इस वजह से उन्होंने अपनी बेटी को खो दिया| कुल्लू पुलिस ने दो दोस्तों और होटल संचालक को अरेस्ट जरूर किया है | लेकिन एक्शन ना लेने से घिर गई है|
मनाली के लेफ्ट बैंक में 8 किमी दूर गांव खकनाल की रहने वाली प्रिसिलिया की माता पुष्पा ने आरोप लगाया कि प्रिसिलिया जब से गुम थी, तब से पुलिस ने ढूढ़ने के लिए सहयोग नहीं किया| उन्होंने कहा कि पड़ोसियों और रिश्तेदारों की मदद से खुद बेटी को तलाश किया| मां ने बताया कि लोगों ने 15 मील के पास प्रिसिलिया को तलाशा और फिर पुलिस को सूचना दी| पुलिस अपने स्तर पर युवती को नहीं खोज पाई | मां ने बताया कि लाश की सूचना देने के 2 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची| मां ने कहा कि मेरी बेटी की मौत की सीबीआई जांच करवाई जाए|
प्रिसिलिया के पिता डेनियल ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई से हम संतुष्ट नहीं है| पुलिस ने उनकी बेटी की तलाश में कोई मदद नहीं की| जबकि उन्होंने उसका लैपटॉप भी पुलिस को दिया था| लेकिन पुलिस ने उसे छुआ तक नहीं| उन्होंने बताया कि जब ओल्ड मनाली में पूछताछ की और ब्लैक मैजिक होटल मैनेजर से सीसीटीवी दिखाने को कहा| इस पर यह कहकर मना किया कि यहां पर कई दिनों से बिजली नहीं है और सीसीटीवी बंद पड़े हुए हैं| अब पता चला है कि सीसीटीवी फुटेज को डिलीट किया गया है. इस पर पिता ने कहा कि होटल मैनेजर को मामले का पता है और वह कुछ छुपाने की कोशिश कर रहे हैं| स्थानीय निवासी रमेश कुमार ने कहा कि ओल्ड मनाली मैं ब्लैक मैजिक होटल में सीसीटीवी डिलीट कर दी है| पुलिस मामले में भी निष्पक्ष जांच करें | उन्होंने कहा कि 10 अगस्त को प्रिसिलिया की गुमशुदगी की रिपोर्ट मनाली थाने में दर्ज करवाई थी| लेकिन पुलिस ने दो दिन तक उसे खोजने की कोशिश नहीं की | वहीं, स्थानीय निवासी शेर सिंह ने कहा कि पड़ोसी डेनियल की बेटी की तलाश लोगों ने की | 13 अगस्त की सुबह साढ़े 6 बजे 15 मील पुल में सर्च किया गया तो स्पेन रिजॉर्ट के पास व्यास नदी के किनारे से शव मिला | लोगों ने शव खुद तलाशा और फिर पुलिस को सूचित किया।
कोई टिप्पणी नहीं