मां सत्य ज्वाला सेवा समिति द्वारा थुरल में लगाया गया रक्तदान शिविर
थुरल : मां सत्य ज्वाला सेवा समिति द्वारा थुरल में स्व सुरजन सिंह राणा की याद में उनकी बेटी डोली राणा समिति सदस्य और सहयोगियों द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस रक्तदान शिविर में स्वयंसेवियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और 51 यूनिट रक्त दान किया गया। यह दूसरा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया आयोजकों का कहना है कि हर वर्ष यह रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। इसको लेकर एक दिन पहले थुरल बाजार में रक्तदान को लेकर जागरूकता रैली भी निकल गई थी। इस दौरान डोली राणा समिति सदस्य के अतिरिक्त अजय राणा, बंदना प्रधान थुरल अंतरिक्ष सूद मनमीत शर्मा रिंपू तथा अन्य सहयोगी इस दौरान विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं