जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेला में 24 अगस्त को मैराथन दौड़ का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेला में 24 अगस्त को मैराथन दौड़ का आयोजन

जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेला में 24 अगस्त को मैराथन दौड़ का आयोजन।


किन्नौर : जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग में कार्यरत फुटबॉल प्रशिक्षक विक्रम सिंह बिष्ट ने आज यहां बताया कि जिला स्तरीय रेडक्रास द्वारा 23 व 25 अगस्त, 2024 तक ठाकुर सैन राजकीय महाविधालय रिकांग पिओ के खेल मैदान में वॉलीबॉल, रस्साकस्सी व मैराथन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मैराथन दौड़ 24 अगस्त, 2024 को सुबह 7 बजे अंडर-19 के बच्चों के लिए रिकांग पिओ चौक से पांगी मोड, कल्पा बाजार होते हुए देव राज नेगी मिनी स्टेडियम कल्पा में रखा गया है तथा अंडर-14 के बच्चों के लिए रिकांग पिओ चौक से पांगी मोड, चुगलिंग से लोक निर्माण विभाग कॉलनी होते हुए मिनी स्टेडियम कल्पा रखा गया है। उन्होंने बताया अंडर-19 व अंडर-14 के प्रतिभागी अपना नाम, जन्म प्रमाण पत्र के साथ जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग रिकांग पिओ में 22 अगस्त, 2024 प्रातः 12 बजे तक लिखवा सकते है तथा ओपन वर्ग के खिलाड़ियों को जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है व अधिक जानकारी के लिए फुटबॉल कोच विक्रम बिष्ट के दूरभाष नम्बर 7018801164 पर संपर्क कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं