गंगथ के चरौड़ में पुलिस ने एक बुलैरो गाड़ी से 32 पेटी देसी शराब बरामद कर मामला किया दर्ज
गंगथ के चरौड़ में पुलिस ने एक बुलैरो गाड़ी से 32 पेटी देसी शराब बरामद कर मामला किया दर्ज
(फतेहपुर: वलजीत ठाकुर )
आपको बता दें शनिवार को तहसील इंदौरा के कस्बा गंगथ के नजदीकी चरौड़ में पुलिस ने एक बुलैरो गाड़ी से 32 पेटी देसी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है ।
इस बारे जानकारी देते हुए SP नूरपुर अशोक रत्न ने बताया पुलिस की टीम उक्त क्षेत्र में गश्त पर थी इस दौरान एक बुलैरो गाड़ी को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो उसमें से 32 पेटी देसी शराब की बरामद की गई ।
बताया पुलिस ने आगामी कार्रबाही करते हुए गाड़ी चालक रवि कुमार पुत्र रति लाल निबासी गांव सनेका बदान तहसील नूरपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।
कोई टिप्पणी नहीं