प्रदेश का पहला आयुष गार्डन तैयार, 40 किस्मों के औषधीय पौधे तैयार किये गए - Smachar

Header Ads

Breaking News

प्रदेश का पहला आयुष गार्डन तैयार, 40 किस्मों के औषधीय पौधे तैयार किये गए

हमीरपुर : आयुष गार्डन में 40 किस्मों के औषधीय पौधे तैयार किए गए हैं। इसके अलावा दो पौधे विदेश से मंगवाए गए हैं।राजकीय उत्कृष्ठ महाविद्यालय हमीरपुर में प्रदेश का पहला आयुष गार्डन बनकर तैयार हो गया है।



आयुष गार्डन में 40 किस्मों के औषधीय पौधे तैयार किए गए हैं। इसके अलावा दो पौधे विदेश से मंगवाए गए हैं। आयुष गार्डन में दिल की बीमारियों, बीपी, शुगर, ब्लड प्रेशर जैसे रोगों से लोगों को छूटकारा मिल रहा है। यही नहीं लोग आयुष गार्डन से औषधीय पौधे खरीदकर घर भी ले जा रहे हैं। बता दें कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस मेमौरियल राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय हमीरपुर ने आयुष विभाग के साथ मिलकर कालेज कैंपस में आयुष गार्डन तैयार किया है। यह आयुष गार्डन प्रदेश का ऐसा गार्डन है, जोकि दूसरे कालेजों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। कालेज के आयुष गार्डन में 40 किस्मों के औषधीय पौधे तैयार किए गए हैं। इनमें दो पौधे भारत से बाहर से मंगवाए गए हैं, जोकि इन्सूलिन और सटीविया का पौधा शामिल है।

कालेज कैंपस में बीते वर्ष स्टाफ के सहयोग से आयुष गार्डन बनाया गया है। इसमें 40 किस्मों के औषधीय पौधे तैयार किए गए हैं। सभी औषधीय पौधों का आयुर्वेदिक दवाओं में इस्तेमाल होता है। आयुष गार्डन में प्रत्येक पौधे के साथ फोटो व इसकी जानकारी डिटेल से दी गई है, ताकि बाहर से आने वाले लोगों को भी औषधीय पौधों के महत्व की जानकारी मिल सके।

इसके अलावा चार ट्री प्लांट हैं, जोकि ऊंचाई में कम रहते हैं। आयुष गार्डन में सर्प गंधा, अश्वगंधा, ऐलोवेरा, करकरा, इन्सूलिन, सटीविया, अर्जुन पेड़, ब्रह्मी, धर्मतंरी, छुई-मुई, बनक्शा, मधुरपर्णी जैसे करीब 40 किस्मों के औषधीय पौधे तैयार किए गए हैं, जोकि आयुर्वेदिक दवाईयों में प्रयोग होते हैं। इनमें इन्सूलिन के पत्ते खाने से जहां शुगर मरीजों का शुगर लेवल काफी लो हो जाता है। इसके अलावा सर्पगंधा के प्रयोग से लोगों को हार्ट व दिल की बिमारियों से राहत मिलती है। अश्वगंधा के प्रयोग से लोगों का ब्लड प्रेशर ठीक हो जाता है। सटीविया के पत्तों का प्रयोग करने से लोगों का शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है। वॉटनी डिपार्टमेंट के एचओडी एसोसिएट प्रोफेसर डा. विजय कुमार ने बताया कि आयुष गार्डन में प्रत्येक पौधे के साथ फोटो व इसके क्या लाभ है इसकी हिंदी व इंग्लिश में पूरी डिटेल दी गई है, ताकि बाहर से आने वाले लोगों को इन औषधीय पौधों की सही जानकारी मिल सके। आयुष गार्डन में आने वाले लोगों को औषधीय पौधों का इस्तेमाल आयुर्वेद डाक्टरों की सलाह के अनुसार ही प्रयोग करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं